
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। यह मुकाबला खास इसलिए भी था क्योंकि शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल सकी। हार के बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट गलियारों में गिल की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री गिल के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से खास अपील की है। गिल को तीन साल तक टेस्ट टीम की कप्तानी का मौका दिया जाए।
रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड में जाकर टेस्ट सीरीज जीतना बेहद मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि भारत ने साल 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। साथ ही हाल ही में टीम के तीन बड़े स्तंभ – विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर. अश्विन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में एक नई टीम और नए कप्तान को वक्त देना ज़रूरी है। शास्त्री ने विज़डन से बातचीत में कहा कि शुभमन गिल को कम से कम 3 साल (यानी 1095 दिन) तक कप्तानी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक कप्तान तभी टीम को आगे ले जा सकता है जब उसे पूरे भरोसे और समर्थन के साथ लंबा समय दिया जाए। “अगर कप्तान हर सीरीज के बाद बदलते रहेंगे तो टेस्ट क्रिकेट में स्थिरता नहीं आएगी,” शास्त्री ने कहा। रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि कप्तान के तौर पर गिल की सफलता इस बात पर भी निर्भर करेगी कि वो बतौर बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर गिल रन नहीं बना पाते, तो कप्तानी पर सवाल उठना लाज़मी है। लेकिन अगर वो बल्ले से योगदान देते हैं, तो उन्हें कप्तान के रूप में भी पूरा मौका मिलना चाहिए।
रवि शास्त्री मानते हैं कि शुभमन गिल में लीडर बनने की पूरी क्षमता है। बस उन्हें थोड़ा समर्थन और अनुभव की ज़रूरत है। उन्होंने कहा “अगर गिल परिस्थितियों को समझकर खुद को ढालना सीख लें, तो वो एक बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं। अगर वो ऐसा नहीं कर पाए, तो मैं खुद सबसे ज़्यादा निराश हो जाऊंगा।” बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। अब देखना यह होगा कि क्या गिल की कप्तानी में भारत वापसी करता है, और क्या उन्हें अगले तीन सालों तक लगातार मौका दिया जाएगा। जैसा कि रवि शास्त्री चाहते हैं।