Kolkata Test में चोटिल होने के बाद Shubman Gill ICU में, टीम इंडिया की बढ़ीं चिंताएं

By Anjali Maikhuri

Updated on:

Shubman Gill Injury
Shubman Gill Injury:  India और South Africa के बीच Kolkata में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ। कप्तान Shubman Gill मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर हो गए हैं। शनिवार को दूसरे दिन खेल के दौरान उनकी गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। NDTV के मुताबिक, शुरुआत से ही उन्हें ICU में रखा गया है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा सिर्फ निगरानी के लिए किया गया है, किसी गंभीर स्थिति के कारण नहीं।
Shubman Gill को रविवार तक अस्पताल में ही रखा जाएगा और यह भी साफ कर दिया गया है कि वह इस टेस्ट में दोबारा नहीं उतरेंगे। इतनी ही नहीं, अगले टेस्ट के लिए गुवाहाटी में उनकी उपलब्धता भी अभी तय नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Shubman Gill की देखरेख डॉक्टर सप्तर्षि बोस कर रहे हैं। एहतियातन एक मेडिकल बोर्ड भी बनाया गया है, जिसमें क्रिटिकल केयर, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ शामिल हैं। इसका मकसद है कि खिलाड़ी की सेहत के हर पहलू पर पूरा ध्यान रखा जा सके।
डॉक्टरों का कहना है कि गुवाहाटी टेस्ट में खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी रिकवरी कितनी तेज होती है। फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि वह समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं, लेकिन टीम मैनेजमेंट की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं।

Shubman Gill Injury:  चोट दूसरे दिन लगी, स्कैन के बाद स्थिति साफ हुई

Shubman Gill Injury
दूसरे दिन के खेल में Shubman Gill को सिर्फ तीन गेंदें खेलने के बाद ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप खेलते समय उन्हें अचानक गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ। उन्होंने तुरंत अपना हाथ गर्दन की तरफ ले जाकर असहजता जाहिर की और मेडिकल टीम को बुलाना पड़ा। बाद में उन्हें स्कैन और अन्य जांचों के लिए अस्पताल ले जाया गया।
BCCI ने स्कैन के बाद शाम को बयान जारी किया कि Shubman Gill को ‘नेक स्पाज़्म’ है। इसके बाद उन्हें सर्वाइकल कॉलर पहनते हुए भी देखा गया। मेडिकल स्टाफ लगातार उनकी निगरानी कर रहा है। उनके बाहर होने के बाद भारत को मजबूरन ऋषभ पंत को मैदान पर भेजना पड़ा, जो इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के बाद पहली बार टेस्ट मैच में दिखे।

Shubman Gill Injury:  BCCI की पुष्टि, टीम इंडिया की  बढ़ीं मुश्किलें

तीसरे दिन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया कि शुभमन गिल अब कोलकाता टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। बोर्ड ने कहा,
“शुभमन गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। वह अभी अस्पताल में निगरानी में हैं और इस टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम मॉनिटर कर रही है।”
गिल की चोट ने उनके इस टेस्ट और पूरी सीरीज में खेलने पर सवालिया निशान लगा दिया है। टीम मैनेजमेंट ने जरूर कहा है कि खिलाड़ी की फिटनेस पर कोई जोखिम नहीं लिया जाएगा। उनकी गैरहाजिरी से टीम को कप्तानी और बल्लेबाज़ी, दोनों मोर्चों पर परेशानी झेलनी पड़ेगी।
NDTV ने यह भी बताया कि शुभमन गिल की हालत पहले से बेहतर है। दर्द कम हुआ है और MRI रिपोर्ट्स में कोई गंभीर समस्या नहीं मिली है। उन्होंने नाश्ता भी किया और अस्पताल के कमरे से टीवी पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच भी देखना शुरू कर दिया, जो एक पॉज़िटिव संकेत माना जा रहा है।
Exit mobile version