Shubman Gill ने कप्तानी डेब्यू में रचा इतिहास, चार शतक लगाकर तोड़े रिकॉर्ड

By Anjali Maikhuri

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पांचवें दिन शानदार शतक लगाकर कई दुनिया के बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में गिल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई भी कप्तान अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में नहीं कर पाया।

कप्तान के तौर पर Shubman Gill का धमाका

गिल ने अपने कप्तानी करियर की पहली ही टेस्ट सीरीज़ में चार शतक जड़ दिए। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में सिर्फ पांच नाम थे – वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ – जिनमें से हर किसी ने अपने डेब्यू सीरीज़ में सिर्फ तीन-तीन शतक लगाए थे। गिल ने इन सबको पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया।

Shubman Gill के इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक

इस सीरीज़ में गिल का प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि उन्होंने किसी भी कप्तान द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले सिर्फ डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर ने एक ही टेस्ट सीरीज़ में 4 शतक जड़े थे, अब इस लिस्ट में गिल का नाम भी जुड़ गया है।

टेस्ट सीरीज़ में भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक

गिल अब उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज़ में चार शतक लगाए:

• सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1971 (विदेश में)

• सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1978/79 (भारत में)

• विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेश में)

• शुभमन गिल vs इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)