Shubman Gill ने दोहरे शतक से तोड़ा Virat Kohli का Record

विराट का रिकॉर्ड तोड़ गिल ने किया धमाका
Shubman Gill
Shubman GillImage Source: Social media
Published on

शुबमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जबरदस्त खेल दिखाया है। बर्मिंघम में खेले गए मैच में उन्होंने दोहरा शतक मारकर सबको चौंका दिया। ये उनका कप्तान के तौर पर पहला मैच था और उन्होंने शुरुआत ही बहुत शानदार की। गिल की बल्लेबाज़ी इतनी शानदार थी कि ऐसा लगा जैसे दोहरा शतक बनाना उनके लिए बहुत आसान हो गया हो।जब उन्होंने 255 रन बनाए, तो उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254* रन बनाए थे। शुबमन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विदेश में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। सचिन ने 1997 में श्रीलंका दौरे पर 290 रन बनाए थे, जबकि गिल अब तक 323 रन बना चुके हैं और वो अभी नॉट आउट हैं।

गिल की इस पारी के बाद उनके पुराने मेंटॉर युवराज सिंह बहुत खुश नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब इरादा साफ होता है तो कोई रोक नहीं सकता। युवराज ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बड़े मंच पर बड़ी पारी को बहुत आसान बना दिया।रविचंद्रन अश्विन, जो हाल ही में क्रिकेट से रिटायर हुए हैं, उन्होंने भी गिल की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल की यह शुरुआत उन्हें आगे बहुत फायदा देगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब भारत को पूरा दिन बल्लेबाज़ी करनी चाहिए।

सचिन तेंदुलकर ने भी गिल और जडेजा की तारीफ की और कहा कि दोनों ने खेल के प्रति अच्छी सोच और इरादा दिखाया है।पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें शुबमन सिर्फ 15 साल के थे और उन्होंने 351 रन बनाए थे। उस मैच में उन्होंने अपने साथी न‍िर्मल सिंह के साथ 587 रनों की साझेदारी की थी। उस वीडियो के साथ पंजाब क्रिकेट बोर्ड ने गिल की तारीफ करते हुए लिखा कि शुबमन ने सिर्फ टीम को लीड नहीं किया, बल्कि मैदान पर राज किया। उन्होंने ये भी कहा कि गिल अब कोई उभरता सितारा नहीं हैं, वो अब पूरी तरह तैयार हैं और देश को उन पर गर्व है।

शुबमन की ये पारी सिर्फ एक बड़ा स्कोर नहीं है, बल्कि इस बात का सबूत है कि अब वो कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने ये दिखा दिया कि वो न सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं, बल्कि एक अच्छे लीडर भी बन सकते हैं। अब सबको उनसे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज़ भारत के लिए बहुत अहम है, और गिल की यह पारी इस सीरीज़ को जीतने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com