
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में एक और बड़ा कारनामा करते हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली का 7 साल पुराना रिकॉर्ड तो तोड़ दिया, लेकिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और इंग्लैंड की सूझ-बूझ भरी रणनीति का शिकार हो गए। गिल के आउट होते ही टीम इंडिया भी दबाव में आ गई और इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से काफी पीछे रह गई।
लीड्स और बर्मिंघम टेस्ट में धमाकेदार पारियां खेलने वाले गिल से लॉर्ड्स टेस्ट में भी बड़ी उम्मीदें थीं। गिल ने लीड्स में जहां 147 रन बनाए थे, वहीं बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक (269 रन) और 161 रन की पारियां खेलकर इंग्लिश गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था। लॉर्ड्स में जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो जैसे ही उन्होंने अपने 9 रन पूरे किए, उन्होंने विराट कोहली का 2018 में बनाए गए 593 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इंग्लैंड में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
हालांकि, गिल ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। एजबेस्टन टेस्ट की पिछली रणनीति को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड ने इस बार खास तैयारी की थी। उस टेस्ट में गिल ने इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की स्विंग को नाकाम करने के लिए क्रीज से बाहर खड़े होकर बैटिंग की थी और जमकर रन बनाए थे। लेकिन लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने विकेटकीपर जेमी स्मिथ को स्टंप्स के करीब खड़ा कर गिल की रणनीति को तोड़ दिया। इस बदलाव से गिल क्रीज से बाहर नहीं आ सके और वोक्स की स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ एक तरह से जकड़े गए। इसी बीच वोक्स की एक बाहर जाती गेंद गिल के बल्ले का किनारा लेकर सीधे जेमी स्मिथ के दस्तानों में चली गई और गिल सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
गिल के आउट होने से पहले ही टीम इंडिया की शुरुआत लड़खड़ा गई थी। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने वाली भारत ने इंग्लैंड को 387 रन पर रोक तो लिया, लेकिन जवाब में यशस्वी जायसवाल सिर्फ दूसरे ओवर में ही जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। केएल राहुल और करुण नायर ने एक साझेदारी जरूर बनाई, मगर करुण नायर भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। गिल के आउट होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 107/3 हो गया था। हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत, जो चोट से जूझ रहे थे, बल्लेबाजी के लिए आए और राहुल के साथ मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक पिच पर टिके रहे। लेकिन तीन विकेट गिरने और स्कोर बोर्ड पर इंग्लैंड से 242 रन पीछे होने के चलते भारत पर भारी दबाव आ गया है