श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी से पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत

श्रेयस अय्यर के 97 रनों की बदौलत पंजाब की जीत
PBKS VS GT
PBKS VS GTImage Source: Social Media
Published on

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रन से हराकर धमाकेदार शुरुआत की। अहमदाबाद में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

श्रेयस और शशांक की तूफानी बल्लेबाजी

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब की शुरुआत तेज रही, जहां डेब्यूटेंट प्रियांश आर्य ने महज 23 गेंदों में 47 रन की धुआंधार पारी खेली। हालांकि, उन्हें सातवें ओवर में राशिद खान ने आउट कर दिया। विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह (5) जल्दी पवेलियन लौटे, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर एक छोर संभालकर आक्रामक बल्लेबाजी करते रहे।

श्रेयस को अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई (16) का थोड़ा साथ मिला, लेकिन 11वें ओवर में साई किशोर ने पहले ओमरजई और फिर ग्लेन मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर आउट कर PBKS को झटका दिया। टीम मुश्किल में थी, लेकिन श्रेयस ने मोर्चा संभाल लिया।श्रेयस ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 17वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका लगाकर 24 रन बटोर लिए। आखिरी ओवर में श्रेयस 97 रन (42 गेंद) बनाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे, लेकिन शशांक सिंह ने शानदार फिनिशिंग करते हुए मोहम्मद सिराज के ओवर में 23 रन जोड़े। पंजाब ने 20 ओवर में 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

गुजरात की संघर्षपूर्ण पारी

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तेज शुरुआत की। दोनों ने 5 ओवर में 50 रन जोड़ दिए, लेकिन गिल (33 रन, 14 गेंद) पावरप्ले के आखिरी ओवर में मैक्सवेल का शिकार बने।

इसके बाद सुदर्शन ने जोस बटलर (54) के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सुदर्शन (74 रन, 41 गेंद) को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई।

Gujrat Titans
Gujrat TitansImage Source: Social Media

GT का स्कोर 145/2 था, और शेरफेन रदरफोर्ड ने बटलर के साथ 50 रन जोड़े, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में शानदार वापसी की। 18वें ओवर में मार्को जेनसन ने बटलर को आउट कर गुजरात की उम्मीदों को झटका दिया। राहुल तेवतिया सिर्फ 6 रन बनाकर रनआउट हो गए।

अंतिम ओवर में गुजरात को 20 रन चाहिए थे, लेकिन अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रदरफोर्ड (46 रन, 28 गेंद) को आउट कर दिया। गुजरात की टीम 232/5 तक ही पहुंच पाई और पंजाब 11 रन से मुकाबला जीत गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com