
श्रेयस अय्यर एक बार फिर से फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए तैयार हैं। इस बार मौका है मुंबई टी20 लीग का, जहां उनकी टीम सोबो मुंबई फाल्कंस ने फाइनल में जगह बना ली है। 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा, जिसमें उनका सामना मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होगा। 3 जून को अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें ट्रॉफी हाथ नहीं लग सकी। अब 14 साल बाद पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले अय्यर की नजरें इस बार मुंबई टी20 लीग की ट्रॉफी पर हैं।
10 जून को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सोबो मुंबई फाल्कंस ने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांद्रा की टीम 20 ओवर में सिर्फ 130 रन बना सकी। मुंबई फाल्कंस की ओर से आकाश पराकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट चटकाए। सिद्धार्थ रावत को भी 2 विकेट मिले। जवाब में मुंबई फाल्कंस ने 14.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इशान मुलचंदानी ने 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जबकि आकाश पराकर ने 20 गेंदों पर 32 रन की तेज पारी खेली। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
फाइनल में अय्यर की टीम का मुकाबला मराठा रॉयल्स से होगा, जिसकी कप्तानी सिद्धेश लाड कर रहे हैं। सिद्धेश लाड भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड के बेटे हैं। मराठा रॉयल्स ने पहले सेमीफाइनल में ईगल थाणे स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।