Shreyas Iyer ने छोड़ी India A की कप्तानी, Dhruv Jurel को मिली ज़िम्मेदारी

By Anjali Maikhuri

Published on:

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer steps aside as India A skipper: India A टीम में उस समय सब बदल गया, जब दूसरे फर्स्ट क्लास मुकाबले से ठीक पहले Iyer ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। यह मैच Australia A के खिलाफ खेला जाना था। Iyer के इस अचानक फैसले के बाद टीम मैनेजमेंट ने Dhruv Jurel को नया कप्तान बना दिया। हालांकि टीम की तरफ़ से या फिर अय्यर की ओर से कोई साफ़ वजह सामने नहीं आई, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फ़ैसला उन्होंने निजी कारणों की वजह से लिया।

 

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Shreyas Iyer फिलहाल मुंबई लौट चुके हैं और उन्होंने चयनकर्ताओं को जानकारी दी है कि वो दूसरा चार दिवसीय मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, वो अब भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए चयन की दौड़ में बने हुए हैं।

पहले मैच में नहीं चला Shreyas Iyer का बल्ला, फिर भी टीम का प्रदर्शन रहा शानदार

Shreyas Iyer ने Australia A के खिलाफ पहले मैच में खेला था जिसमें उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी में 13 रन बनाए। इस मैच में एक बार वो खराब अंपायरिंग के शिकार भी हुए, जब Corey Rocchiccioli की गेंद पर उन्हें आउट दे दिया गया।

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

हालांकि Shreyas Iyer का प्रदर्शन इस मैच में कुछ खास नहीं रहा, फिर भी इंडिया ए की टीम ने ज़बरदस्त खेल दिखाया। Australia A ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 532 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंडिया ए ने 531 रन बनाकर शानदार मुकाबला किया। इससे टीम का मनोबल भी बढ़ा है और नए खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिल रहा है।

Shreyas Iyer की टेस्ट और टी20 टीम में वापसी की चुनौती

Shreyas Iyer इस समय अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों पर मेहनत कर रहे हैं। वो इस साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और ना ही उन्हें Asia Cup 2025 की टी20 टीम में चुना गया। हालांकि वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है और पिछले साल भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

अब Shreyas Iyer की कोशिश है कि वो टेस्ट और टी20 दोनों Format में भी अपनी जगह पक्की करें। भारत की अगली टेस्ट सीरीज़ वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जिसके लिए टीम का ऐलान जल्द ही हो सकता है। देखना होगा कि क्या Shreyas Iyer को इस टीम में जगह मिलती है या नहीं।

Also read: Mithun Manhas बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष, AGM में होगा बड़ा ऐलान