श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों में बनाया शानदार शतक, टी20 में बना दिया नया इतिहास

By Desk Team

Published on:

भारत केयुवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम एक नया क्रीतिमान बना लिया है। श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 147 रनों की शानदार पारी खेली है। श्रेयस ने 147 रन सिर्फ 55 गेंदों में ही बना लिए।

श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों में बनाया शतक

बता दें कि श्रेयस ने अपना शतक 38 गेंदों में बना लिया था। टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर चौथेबल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज शतक लगाया है। इसकेअलावा टी20 क्रिकेट में श्रेयस अय्यर पहले भारतीय हैं जिन्होंने सर्वोच्च स्कोर बनाया है।

मुंबई और सिक्किम के बीच यह मैच इंदौर में खेला गया और अय्यर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने 258 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। सिक्किम को मैच जीतने के लिए 259 रनों का विशाल स्कोर दिया था। टी20 क्रिकेट में भारत में यह सर्वोच्च स्कोर तीसरा और कुल मिलाकर सातवां है।

सिक्किम ने 259 के जवाब में 20 ओवरों में 104 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। मुंबई ने सिक्किम को यह मैच 154 रनों से हरा दिया था। श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी में 15 छक्के और 7 चौके भी जड़े थे।

इससे पहले दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 32 गेंदों में शतक बनाया था। पंत का यह स्कोर टी20 क्रिकेट का सबसे तेज दूसरा शतक है। क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। गेल ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुण वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों में शतक लगाया था।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली लिस्ट में अय्यर के अलावा भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी आता है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था उसके बाद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए युसुफ पठान ने मुंबई इडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक बनाया था।

सबसे टी20 स्कोर दर्ज हैं इन भारतीय बल्लेबाजों के नाम