Asia Cup 2025 से बाहर Shreyas Iyer, AB de Villiers ने उठाए सवाल

By Juhi Singh

Published on:

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद सबसे बड़ी चर्चा जिस खिलाड़ी को लेकर हो रही है, वह हैं श्रेयस अय्यर। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाना और 170+ स्ट्राइक रेट से लगभग 600 रन बनाना—इतनी शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद अय्यर को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। इस फैसले पर लगातार बहस जारी है और अब इस चर्चा में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के खास दोस्त और दिग्गज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी कूद पड़े हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फैंस के साथ बातचीत के दौरान डिविलियर्स ने अय्यर को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा “मैं सोच रहा था कि श्रेयस को कहां जगह दें क्योंकि मैंने हेडलाइन्स देखी हैं और फैंस भी नाराज हैं। मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा निराश तो श्रेयस ही होंगे। उन्होंने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। उन्होंने लीडरशिप क्वालिटी भी दिखाई है। लेकिन किसे पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा? शायद श्रेयस को भी इस बारे में जानकारी नहीं होगी। एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि अय्यर इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि वह उन्हें हमेशा अपनी टीम में शामिल करेंगे। उनके मुताबिक, यह फैसला केवल “मिडिल ऑर्डर में जगह की कमी” तक सीमित नहीं लगता, बल्कि हो सकता है कि इसके पीछे कोई और कारण छुपा हो।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 19 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया था। इस टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया, जबकि यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया। अय्यर को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। “मिडिल ऑर्डर में जगह की कमी के कारण श्रेयस को टीम में शामिल नहीं किया गया। इसमें अय्यर की कोई गलती नहीं है और सेलेक्शन कमेटी की भी नहीं। उन्हें बस मौके का इंतजार करना होगा।

एशिया कप के लिए स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

Exit mobile version