Shreyas Iyer को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगे India-A की कमान

Shreyas Iyer जल्द संभालेंगे India-A की कमान
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer जल्द संभालेंगे India-A की कमानSource: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट में इस समय सबसे चर्चित नामों में से एक श्रेयस अय्यर हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए घोषित टीम में उनका नाम शामिल नहीं किया गया, जिस वजह से सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपनी नाराज़गी भी जाहिर की। कई लोगों ने इसके लिए बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि अय्यर को किसी अन्य खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल करना आसान नहीं था।लेकिन अब अय्यर के फैन्स के लिए राहत की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर को जल्द ही इंडिया-ए टीम की कमान सौंपी जा सकती है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच एक महत्वपूर्ण वार्मअप सीरीज खेली जाएगी, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर को मिल सकती है।

इस सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ियों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के भी इसमें खेलने की उम्मीद है। वहीं, उभरते हुए क्रिकेटर्स जैसे नीतीश रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, एन. जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार को भी टीम इंडिया-ए का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस वार्मअप सीरीज के कार्यक्रम की बात करें तो 16 सितंबर से लखनऊ में पहला चार दिवसीय मैच खेला जाएगा। दूसरा चार दिवसीय मैच भी लखनऊ में ही 23 से 26 सितंबर तक होगा। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कानपुर में आयोजित होगी। टीम का चयन दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल के बाद किया जाएगा, जिसका समापन 7 सितंबर को होगा।

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था। उसके बाद से वह टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में इंडिया-ए की कप्तानी उनके लिए करियर का अहम मोड़ साबित हो सकती है। यह मौका न सिर्फ उन्हें अपनी कप्तानी की काबिलियत दिखाने का अवसर देगा, बल्कि रन बनाकर सीनियर टीम में वापसी का रास्ता भी खोल सकता है। कुल मिलाकर, श्रेयस अय्यर का इंडिया-ए का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि वह इस जिम्मेदारी को किस तरह निभाते हैं और क्या यह कदम उन्हें फिर से टीम इंडिया की मुख्य टीम में वापसी दिला पाता है या नहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com