टेनिस स्टार प्लेयर Sania Mirza ने दिया बेटे को जन्म,इस तरह पति शोएब मालिक ने दी जानकारी

By Desk Team

Published on:

भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक के घर बेटे का जन्म हुआ है। जैसे ही दोनों के घर बेटे का जन्म हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने की भरमार शुरू हो गई।

Sania Mirza और शोएब मलिक बने मम्मी-पापा

बता दें कि शोएब मलिक ने मंगलवार को सुबह बेटे के जन्म की जानकारी अपने फैंस को दी। शोएब मलिक ने ट्वीट में कहा कि मां और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं। Sania Mirza ने जब अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी तभी उन्होंने #babymirzamalik हैशटैग इस्तेमाल किया था। सानिया ने उस समय बताया था कि उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा।

अनम मिर्जा ने Sania Mirza के मां बनने की दी खबर

Sania Mirza की मां बनने की खबर उनकी बहन अनम मिर्जा ने बहुत ही अनोखे अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर की। सनम ने जानकारी दी कि वह खाला बन गई हैं। सनम ने बताया उनके भांजे का जन्म 30 अक्टूबर, 2018 को हुआ है।

Sania Mirza को इस तरह दी फराह खान ने बधार्ई

बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर फराह खान टेनिस स्टार प्लेयर Sania Mirza की बहुत अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने दो पोस्ट जारी कर सानिया को बधाई दी है।

Sania Mirza ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से साल 2010 में निकाह किया था। एक पाकिस्तानी के साथ शादी करने के बाद से कई लोग उन पर निशाना साध चुके हैं।

सानिया ने जब शोएब से शादी करने की वजह से कई आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने कभी लोगों की परवाह नहीं की। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और अक्सर सबके सामने अपने प्यार का इजहार भी करते रहते हैं।

Exit mobile version