Shikhar Dhawan को हुआ था प्यार और रोहित हो गये थे परेशान,Dhawan ने किया खुलासा

धवन का दिलचस्प किस्सा: जब रोहित को हुई परेशानी
Rohit Sharma and Shikhar Dhawan
Rohit Sharma and Shikhar Dhawan Image Source: Social media
Published on

शिखर धवन, वो नाम जिसने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए, अब अपनी बेबाकी और दिल की बातों के लिए सुर्खियों में हैं। उनका एक बचपन से जुड़ा किस्सा हाल ही में सामने आया है जो साबित करता है कि क्रिकेट के मैदान पर जैसे ही वो आत्मविश्वास से भरे दिखते हैं, असल ज़िंदगी में भी उतनी ही ईमानदारी और हिम्मत उनके स्वभाव में है।धवन ने अपनी आत्मकथा में खुलकर उस समय के बारे में बताया जब 2006 में भारत A की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। उस समय वे रोहित शर्मा के साथ होटल के कमरे साझा करते थे। इस दौरान धवन का एक खास रिश्ता बन गया, जिसका नाम उन्होंने किताब में बदलाव कर “एलन” रखा है।

धवन ने लिखा, “मैं उस लड़की को देखकर ही बेसब्र हो जाता था। अचानक मुझे ऐसा लगा कि शायद यही मेरी ज़िंदगी की साथी है। इसलिए मैंने खुद को कहते सुना – ‘अब बस यही सही है।’ मैं हर मैच और अभ्यास सत्र के बाद सीधे एलन से मिलने चला जाता था, और धीरे-धीरे उसे अपने कमरे में भी छुपकर लाने लगा जो मैं रोहित के साथ शेयर करता था।”वह बताते हैं कि रात में जब रोहित शर्मा सोने की तैयारी कर रहे होते, तो कमरे में एलन की मौजूदगी उन्हें काफी खटकती थी। “राहुल (रोहित) हिंदी में शिकायत करता – ‘कभी मुझे सोने तो दो!’” धवन लिखते हैं।

एक शाम जब वे एलन के साथ डिनर के लिए होटल के लबी से गुजर रहे थे, तो चयनकर्ता और टीम के अन्यों ने उन दोनों को हाथ पकड़े देखा। “उस वक्त मुझे बिल्कुल भी ग़लत नहीं लगा। मुझे लगा कि हमने कोई क़ानूनी ग़लती नहीं की है। वो बस प्यार था,” धवन ने स्पष्ट किया।लेकिन मुश्किल ये थी कि दौरे के दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। शायद उसी वजह से उन्हें सीनियर टीम में मौका नहीं मिला। “अगर मेरी बल्लेबाज़ी काबिले तारीफ होती, तो हो सकता है मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंडिया टीम का बिगुल बजने का मौका मिल गया होता, लेकिन प्रदर्शन में गड़बड़ थी और उसी ने मेरी राह बदल दी।”

बातचीत में सिर्फ ये प्यार भरा किस्सा ही नहीं उभरता, बल्कि धवन के बेबाक अंदाज़ का भी आइना दिखता है। वे साफ कहते हैं कि उन्होंने नहीं समझा कि उनके किसी फैसले में कोई ग़लती है। उनका मानना है प्यार और रिश्ते समझने, अहसास करने की बात हैं, और उन्होंने वही किया जो उनके दिल ने महसूस किया।एक बल्लेबाज़ के तौर पर शिखर धवन ने भारतीय टीम को जिस तरह का योगदान दिया, वह असाधारण था। 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल – ये आंकड़े उनके प्रयास को बयां करते हैं। वनडे में लगभग 6793 रन, टेस्ट में 2315 और टी20 में भी शानदार प्रदर्शन – इन सबने उन्हें सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज़ बना दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com