बाबर आजम और रोहित शर्मा को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ा Shikhar Dhawan ने, टी-20 में किया ये कारनामा

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 92 रनों की शानदार पारी खेली।

शिखर धवन की इस जबरदस्त पारी की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। धवन ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दम पर पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जड़ा। धवन ने 62 गेंद पर 92 रनों की शानदार पारी खेली और इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Shikhar Dhawan का वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाका

Shikhar Dhawan ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली। भारत को जीत के दरवाजे तक पहुंचाने वाले धवन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

आगे निकले रोहित शर्मा और बाबर आजम से

बता दें कि इस साल टी20 क्रिकेट में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में Shikhar Dhawan दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन ने 92 रन की पारी खेल हमवतन रोहित शर्मा और पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।

शिखर धवन के नाम 15 टी20 मैचों में अब तक 572 रन हो गए हैं और वहीं पाकिस्तान के फखर जमां से महज 6 रन ही पीछे हैं। पाकिस्तान की तरफ से 563 रन बनाने वाले बाबर आजम को शिखर धवन ने पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा के नाम पर 16 टी20 मैैचों में कुल 560 रन हैं और वह चौथे नंबर पर हैं।