शिखर धवन ने कहा- ‘माही भाई की बल्लेबाजी से बाकी बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलता है’

By Desk Team

Published on:

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार यानी 18 जनवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और एडिलेड वनडे मैचों में अर्धशतक जड़ा था।

धोनी ने एडिलेड वनडे मैच में आखिरी ओवर में विनिंग छक्का लगाया था और टीम को यह मैच जीताया था। आपकी जानकारी केलिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धोनी की तारीफ की और बताया कि वह उन्हें देखकर बाकी खिलाडिय़ों को कॉन्फिडेंस मिलता है।

धोनी से मिलता है बाकी खिलाडिय़ों को कॉन्फिडेंस

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा,धोनी भाई ने दोनों ही मैच में काफी अच्छा खेला। हम काफी खुश हैं कि धोनी भाई ने अपना टच वापस हासिल कर लिया। क्योंकि उनके कद का खिलाड़ी, जितना अनुभव उनके पास है। उनकी मौजूदगी, जैसे वह खेल को खेलते हैं, बहुत सारा अनुभव है और काफी शांत होकर खेलते हैं। उनके होने से बाकी बल्लेबाजों को भी काफी आत्मविश्वास मिलाता है। यह हमारे लिए काफी अहम है।

दिनेश कार्तिक की बात करते हुए शिखर धवन ने कहा, दिनेश कार्तिक ने भी मैच में काफी अहम पारी खेली। अच्छी बात है टीम में सभी फिट खिलाड़ी हैं और काफी परिपक्व, अनुभवी जिसकी वजह से हमारी बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाती है। यह सभी पिछले काफी सालों से अच्छा करते आए हैं और उम्मीद है आगे भी ऐसे ही अच्छा करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के पास एक अच्छा ऑलराउंड सेट है

शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में भी बात करते हुए आगे कहा, ऑस्ट्रेलिया के पास एक अच्छा ऑलराउंड सेट है, उनके पास एक बैलेंस साइड है। कप्तान एरोन फिंच से शुरुआत करें तो वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। वैसे शिखर को फिंच के जोड़ीदार के बारे में नहीं पता था और उन्होंने कहा, दूसरी साइट पर कौन आता होगा।

बता दें कि एरोन फिंच के साथ दोनों ही वनडे मैचों में विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने ओपनिंग की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में फिंच के जोड़ीदार की भूमिका ट्रेविस हेड और क्रिस लिन ने निभाई थी।

Exit mobile version