Nottingham Test जीतने के बाद धवन और मुरली जर्सी में बीयर पीने की वजह से हुए जमकर ट्रोल

By Desk Team

Published on:

Nottingham Test  के पांचवें दिन रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के आदिल राशिद को आउट करके जैसे ही भारत को जीत दिलाई वैसे ही हर ओर जश्न का माहौल नजर आया। भारत ने 203 रन की बेहद शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की और फैंस को आखिरकार राहत मिली।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन में 30 अगस्त से खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश बचे हुए दो मैचों में भी जीत दर्ज करने की होगी। जबकि भारतीय खिलाड़ी और झागड़े कभी एक-दूसरे से ज्यादा वक्त तक दूर नहीं रहे हैं। और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और शिकार बने शिखर धवन और मुरली विजय।

शिखर धवन -मुरली विजय ने कुछ अलग अंदाज में मनाया जीत का जश्न

दरअसल यह मैच जीतने के बाद शिखर धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में धवन विजय के साथ बीयर की बोतल हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।  इसके साथ ही धवन ने कैप्शन में लिखा,शानदार जीत के बाद जश्न।

बता दें कि इससे पहले साल 2016 में भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज़ के दौरे पर भी कुछ इस तरह की तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद इन तस्वीरों पर आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को ऐसे पोस्ट दोबारा न डालने की हिदायत दी थी।

ये भी पढ़े: चौथे टेस्ट मैच में नो बॉल डालने पर किया ट्रोल, Jasprit Bumrah ने दिया ऐसा मुँह तोड़ जवाब

बता दें इसी जश्न के दौरान की एक तस्वीर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें वो और टीम इंडिया से बाहर हो चुके बल्लेबाज मुरली विजय बीयर की बोतलों के साथ नजर आ रहे हैं। देखते-देखते इन दोनों खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गईं और फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ज्यादातर कमेंट्स इस तरह से आए कि धवन भाई अपनी बीवी को बचाओ। फैन्स ने धवन को कई सारी नसीहतें दी। फोटो में ऐसा लग रहा है कि दोनों के हाथ में बीयर की बोतलें हैं।

ये रहे फैंस के ट्वीट..

https://twitter.com/pijurocks/status/1032600742983417858