हरभजन के ट्वीट का Shikhar Dhawan ने कुछ इस अंदाज़ में दिया जवाब, पढ़े मजेदार ट्वीट

By Desk Team

Published on:

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलोर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेटर Shikhar Dhawan ने अफगानिस्तान की टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।

पहले दिन के खेल के लंच तक शिखर धवन ने 87 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर अफगानिस्तान को परेशान कर दिया था। जैसे ही धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाया उन्हें बधाई देने वाले लोगों की लाइन ही लग गई।

इसी बीच भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने धवन को ट्विटर पर ट्वीट करके बधाई दी। हरभजन ने ट्वीट पर लिखा कि आर्ईपीएल खत्म हो चूका है। शिखर धवन ने भी बिना किसी देरी के हरभजन के ट्वीट का बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब दिया।

पहली पारी में भारत ने 474 रन बनाए हैं

भारतीय टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने 107 रन और मुरली विजय ने 105 की शानदार पारी खेली। तो वहीं केएल राहुल ने 54 रन और हार्दिक पंड्या ने 71 रन के महत्वपूर्ण अद्र्धशतक लगाए।

इन सबकी शानदार पारीयों की बदलौत भारती ने अपनी पहली पारी में 104.5 ओवरों में 474 रन का विशाल स्कोर अफगानिस्तान को दिया है। अफगानिस्तान की तरफ से यामिन अहमदजई ने 3 जबकि वफादार और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए हैं।

ट्विटर पर भज्जी और Dhawan के बीच हुई मजेदार बातचीत

शिखर धवन ने अपनी शानदार पारी में 19 चौके औैर 3 छक्के जड़े हैं और पहले विकेट के लिए मुरली विजय के साथ 168 रन की साझेदारी की है। धवन मैच के दौरान काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।

आईपीएल 2018 में धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अच्छी पारियां खेली हैं। उसके बाद ही हरभजन सिंह ने धवन को ट्वीट करके यह याद दिलाया की टी20 क्रिकेट अब खत्म हो गया है।

यह किया हरभजन ने Dhawan को ट्वीट

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि वैसे जट जी आईपीएल खत्म हो गयी है। Shikhar Dhawan शानदार 100।

Dhawan ने हरभजन के ट्वीट का दिया यह मजेदार जवाब

हरभजन सिंह के ट्वीट के तुरंत बाद शिखर धवन ने गब्बर अंदाज में जवाब दिया देते हुए कहा कि आईपीएल में नहीं बनी उसका हिसाब यहां पूरा कर दिया।

शिखर धवन आईपीएल के एक सफल बल्लेबाजों में गिना जाता है। लेकिन धवन ने अभी तक भी आईपीएल में कोई शतक नहीं बना पाए हैं। इसी वजह से उन्होंने कहा कि आईपीएल की कमी उन्होंने यहां पूरी कर दी है।

 24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे