शास्त्री ने सैनिटरी पैड के साथ साझा कीं तस्वीरें

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : देश में महिलाओं के ‘पीरियड्स’ को लेकर पुरानी और संकीर्ण विचारधारा को खत्म करने के लिये अब भारतीय कोच रवि शास्त्री भी सामने आये हैं जिन्होंने हाथ में सैनिटरी पैड लेकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। शास्त्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं लेकिन अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ का चैलेंज स्वीकार करते हुये राष्ट्रीय कोच ने अपनी एक तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हाथ में एक नैपकिन लेकर तस्वीर खिंचवाई और लिखा कि यह मेरे हाथ में एक पैड है। मैं रॉकस्टार अक्षय कुमार का समर्थन कर रहा हूं और इस टैबू को तोड़ने का प्रयास कर रहा हूं ताकि हम महिलाओं के इस विषय पर बात कर सकें। भारतीय कोच फिलहाल टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं जहां दोनों देशों के बीच अब छह मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

शास्त्री ने अपनी इस तस्वीर के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पैड चैलेंज लेने के लिये कहा है। उन्होंने लिखा कि मैं इस चैलेंज के लिये विराट कोहली को भी आमंत्रित करता हूं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।