
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स टीम के लिए खेलने का फैसला किया है। वह अप्रैल और मई 2025 में होने वाले डिवीजन वन मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। 33 वर्षीय शार्दुल के लिए यह पहली बार होगा जब वह इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।
बेहतरीन फॉर्म में हैं शार्दुल ठाकुर
हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 51 और 119 रन की पारियां खेलीं, जो उनके प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक था। इसके बाद उन्होंने मेघालय के खिलाफ तेजतर्रार 84 रन बनाए और उसी मैच में हैट्रिक भी ली। उनके इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि वह भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
शार्दुल आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए खेले थे। अब वह काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।
एसेक्स से जुड़ने पर शार्दुल की प्रतिक्रिया
एसेक्स की वेबसाइट पर शार्दुल ठाकुर ने कहा,
“मैं इस समर में एसेक्स से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। मेरे लिए यह एक नया अनुभव और चुनौती होगी, जहां मैं अपने खेल को और निखार सकता हूं। काउंटी क्रिकेट खेलना मेरा सपना था, और मुझे खुशी है कि मैं ईगल्स (एसेक्स) का प्रतिनिधित्व करूंगा।”
एसेक्स कोच ने शार्दुल को बताया शानदार खिलाड़ी
एसेक्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और इंग्लैंड के पूर्व कोच क्रिस सिल्वरवुड ने शार्दुल को अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा,
“हम इस बार एक ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश में थे, जो लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सके। शार्दुल हमारे लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं। हम उन्हें एसेक्स टीम में शामिल करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उन्हें काउंटी चैंपियनशिप में खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं।”
IPL 2025 में अनसोल्ड, अब इंग्लैंड में दिखाएंगे दम
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। हालांकि, अब उनके पास इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में खुद को साबित करने का मौका होगा।
भारत को जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में काउंटी चैंपियनशिप में खेलने से शार्दुल को इंग्लैंड की पिचों और वहां के माहौल को समझने का अच्छा अनुभव मिलेगा। अगर वह यहां शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो भारतीय टीम में उनकी वापसी तय मानी जा सकती है।