Shahid Afridi ने कुछ ऐसे बनाया खेल संन्यास को मजाक, लोगों ने किया उन्हें ट्रोल

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Shahid Afridi किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह अपने ही जमाने के महान खिलाडिय़ों में से एक हैं। पाकिस्तान क्रिकेट में शाहिद अफरीदी ने अपना बहुत योगदान दिया है। शाहिद अफरीदी अपने खेल से कम ज्यादा दूसरे विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

कई सालों से Shahid Afridi अपनी उम्र की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। अब शाहिद अफरीदी के संन्यास पर भी लोग उन्हें ट्रोल करना नहीं भूल रहे हैं। हाल ही में वल्र्ड इलेवन और विंडीज के बीच में एक टी-20 मैच खेला गया है जिसमें शाहिद अफरीदी ने अपने संन्यानस लेने अपने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब तो शाहिद अफरीदी के संन्यास पर भी लोग चुटकले लेने लगे हैं।

साल 1996 में Shahid Afridi ने सिर्फ 17 साल की उम्र में वनडे के दूसरे मैच में ही शतक लगा दिया था और दुनिया को बता दिया था कि वह किसी से कम नहीं हैं। उस मैच में शाहिद अफरीदी ने नैरोबी के खिलाफ मैच में 102 रन महज 40 गेंदों मे जड़ डाले थे। अफरीदी ने अपनी इस पारी में 11 छक्के मारे थे।

उसके बाद से तो Shahid Afridi का जादू सबके ही सिर पर बोल रहा था। लेकिन शाहिद अफरीदी खेल में सबकी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे और अपनी दूसरी बातों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहे। शाहिद अफरीदी की उम्र को छोड़कर क्रिकेट फैन्स उनके संन्यास पर चुटकियां ले रहे हैं।

अफरीदी के संन्यास पर हम आपसे पूछे कि उन्होंने अपने पूरे कैरियर में कितनी बार संन्यास लिया होगा यह शायद ही कोई बता पाएगा। अफरीदी के संन्यास को देख कर ऐसा लगता है कि यह उनके लिए बच्चों का खेल है। अक्सर देखने को मिला है कि जब अफरीदी संन्यास की घोषणा करते हैं तो उसके चार दिन बात ही उसे तोड़ देते हैं।

शाहिद ने एक बार फिर से अपने संन्यास की बात की है। हम आपको बताते हैं कि शाहिद ने अपने पूरे कैरियर में कितनी बार संन्यास लिया है। और उसके बाद वह कब क्रिकेट के मैदान पर खेलने दूबारा पहुंच गए।

Shahid Afridi के ये हैं संन्यास लेने की पूरी कहानी

2006 टेस्ट से संन्यास (दो हफ्ते बाद ही फैसला बदला)
2010 टेस्ट से संन्यास (फाइनल)
2011 सभी फॉर्मेट से संन्यास (5 महीने बाद ही फैसदा बदला)
2015 वनडे से संन्यास (फाइनल फैसला)
2017 टी-20 से संन्यास (15 महीने बाद एक मैच खेलने के लिए की वापसी)
2018 टी-20 (फाइनल संन्यास)

लोग उन्हें रिटायरमेंट पर इस तरह टोल कर रहे हैं और उन्हें ‘कमबैक किंग’ का नाम दे दिया है। 

https://twitter.com/Sassy_Soul_/status/1002394917182758912

https://twitter.com/strangequakes/status/1001810749277159425