शाहीन अफरीदी ने खाई भारत से बदला लेने की कसम, T20 World Cup से पहले दिया बड़ा बयान

By Anjali Maikhuri

Published on:

Shaheen Afridi Statement

Shaheen Afridi Statement: Asia Cup 2025 का फाइनल भले ही भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीता हो, लेकिन यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट की वजह से नहीं, बल्कि मैदान के बाहर हुए विवादों के कारण भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा। सूर्या कुमार यादव की कप्तानी में भारत ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन आज तक भारतीय टीम एशिया कप की ट्रॉफी को छू तक नहीं पाई। इसकी वजह वह घटना रही, जब फाइनल के बाद ट्रॉफी देने आए एशियन क्रिकेट काउंसिल और पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नक़वी से भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

Asia Cup 2025

इस फाइनल से पहले ही माहौल तनावपूर्ण था। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच के दौरान हाथ मिलाते भी नहीं दिखे। भारत का यह रुख पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में देखा गया। इस पूरे मामले ने क्रिकेट को राजनीति और भावनाओं के बीच ला खड़ा किया।

Shaheen Afridi Statement or  सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

Shaheen Afridi

इस पूरे विवाद पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का बयान सामने आया है, जिसने आग में घी डालने का काम किया। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहीन ने कहा, “सीमा पार कुछ लोगों ने खेल भावना का पालन नहीं किया। हमारा काम क्रिकेट खेलना है और हम मैदान पर ही जवाब देंगे।”

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई भारतीय फैंस ने शाहीन को आड़े हाथों लिया। किसी ने लिखा, “खाली बर्तन ज्यादा आवाज करते हैं,” तो किसी ने तंज कसते हुए कहा, “पहले खुद फिट तो हो जाओ।” कुछ यूजर्स ने सीधे चुनौती देते हुए लिखा, “मैदान में देख लेंगे।”

शाहीन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब वह खुद चोट से जूझ रहे हैं और मैदान से बाहर हैं।

Shaheen Afridi Statement: चोट से जूझते शाहीन और वर्ल्ड कप की चिंता

Shaheen Afridi Statement

फिलहाल शाहीन अफरीदी घुटने की चोट से उबर रहे हैं। उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैब के लिए रखा है। पीसीबी ने एक वीडियो तो जारी किया है, जिसमें शाहीन ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी चोट कितनी गंभीर है और वापसी में कितना वक्त लगेगा, इस पर कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है।

शाहीन को यह चोट ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त लगी थी। इसके बाद उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट ने उन्हें रिलीज कर दिया और पीसीबी ने उन्हें वापस बुला लिया। यह पहली बार नहीं है जब शाहीन को घुटने की परेशानी हुई हो। इससे पहले 2021 में गॉल टेस्ट के दौरान भी उन्हें ऐसी ही चोट लगी थी, जिसके कारण वह कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे।

पाकिस्तान के लिए यह चिंता का विषय है, क्योंकि शाहीन उनकी तेज गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते हैं। आने वाला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है और वहां उनकी मौजूदगी टीम के लिए बेहद अहम होगी। पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा ने भी कहा है कि बोर्ड और मेडिकल टीम की सलाह के बाद ही शाहीन की उपलब्धता पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Also Read: टीम इंडिया को मिला तिलक वर्मा का रिप्लेसमेंट, 175.07 के स्ट्राइक रेट से उड़ाता है गेंदबाजों की धज्जियां

Exit mobile version