एक बार फिर मैदान में उतरकर Virender Sehwag ने कर दी छक्कों की बरसात, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज Virender Sehwag को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को पता है कि वीरेंद्र सहवाग को पिच पर दौडऩे से ज्यादा स्ट्राइक पर खड़े होकर रन बनाना ज्यादा अच्छा लगता है।

एक बार फिर उतरे Virender Sehwag क्रिकेट मैदान में

वैैसे तो हम सब ही जानते हैं कि Virender Sehwag ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सहवाग अब चौके और छक्के लगाना नहीं भूले हैं। सहवाग हाल ही में एक मैच के दौरान क्रिकेट मैदान में उतरे हैं और उन्होंने सबको दिखा दिया है कि उनके तेवर बिल्कुल पहले जैसे ही हैं।

सहवाग हाल ही में जब बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के दौरान उतरे तो भारतीय टीम के पूर्व ओपनर की यादें एक बार फिर से ताजा हो गईं। बता दें कि सहवाग ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीरेंद्र सहवाग कर्नाटक चलचित्र कप में हिस्सा लेने के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे थे।

यह वीडियो किया Virender Sehwag ने शेयर

Virender Sehwag ने शनिवार 8 सितंबर 2018 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सहवाग छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए सहवाग ने लिखा, ‘उसूल तब भी वहीं था और आज भी वही है। शुभ काम में देरी कैसी। एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट।’

कर्नाटक चलचित्र टूर्नामेंट में खेल रहे हैं Virender Sehwag

बता दें कि कर्नाटक चलचित्र टूर्नामेंट एक 10 ओवर का टूर्नामेंट हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेल रही हैं और Virender Sehwag कदंगा लायंस की तरफ से खेल रहे हैं। बता दें कि सहवाग ने इस टूर्नामेंट में होसला ईगल्स के खिलाफ छक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सहवाग ने इस वीडियो के साथ यह दिखा दिया है कि उनमें आज भी वैसे ही पुरानी वाली बात है। क्रिकेट फैंस ने भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फैंस ने दी वीरेंद्र सहवाग की इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/DrShankar16/status/1038783853769322497

https://twitter.com/satyasai8977/status/1038490725539672064