सहवाग और मैथ्यू हेडन एड में एक साथ आए नजर, कहा- वीरू पाजी ऑस्ट्रेलियन को…..

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 24 फरवरी से 2 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस सीरीज से पहले ही सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी के बीच जंग छीड़ गई है। हम बात कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन की।

दरअसल कुछ दिन पहले वीरेंद्र सहवाग की एक एड टीवी पर आई थी जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया टीम की बेबीसिटिंग पर मजाक उड़ाते हुए नजर आए थे। वीरेंद्र सहवाग की यह ऐड मैथ्यू हेडन को पसंद नहीं आई थी और उन्होंने ट्वीट करके सावधान किया था। लेकिन अब एक नया वीडियो आया है जिसमें वीरेंद्र सहवाग के साथ मैथ्यू हेडन भी नजर आ रहे हैं।

सहवाग के साथ नजर आए मैथ्यू इस एड में

इस नए वीडियो में सहवाग बच्चों के लिए दूध लाते हैं और फिर उन सबको कहते हैं, बेटा आप भी दूध पी लो, वर्ना कोहनी आ जाएगा। तभी उस समय एक गेंद आती है और सहवाग के हाथ पर लग जाती है जिसके बाद उनके हाथ से सारी दूध की बोतलें गिर जाती हैं। उसके बाद सहवाग गुस्से में आस-पास देखते हैं कि मैथ्यू हेडन आते हैं और उन्हें कहते हैं, वीरू पाजी ऑस्ट्रेलिया को बच्चा मत समझना। उसके बाद तो एड में दोनों टीमों के कार्यक्रम के बारे में बताया जाता है।

सहवाग पर भड़के थे मैथ्यू हेडन

इससे पहले जो एड आई थी उसमें सहवाग ने कहा था कि जब हम ऑस्ट्रेलिया में खेलने गए थे तो उन्होंने हम से पूछा था कि बेबीसिटिंग करोगे? हमने जवाब में कहा सब आ जाओ, जरूर करेंगे। सहवाग के इस तरह ऑस्ट्रेलिया का मजाक बनाने से पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन भड़क गए थे और अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए निकाली थी। मैथ्यू ने सहवाग को ट्वीट करते हुए कहा था कि सतर्क रहिए वीरू पाजी, ऑस्ट्रेलिया टीम को अभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसके बाद दोनों एक बार फिर इस मुद्दे पर आमने-सामने नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज हुई थी जिसके एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच में बेबीसिटिंग को लेकर जुबानी जंग हो गई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलनी है।

उस सीरीज में दोनों टीमें 5 वनडे मैच खेलेंगी जो 2 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों सीरीज के लिए बीते शुक्रवार को बीसीसीआर्ई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में शामिल किया गया है।