कप्तान सरफराज अहमद जब MS Dhoni बनने के चक्कर में हो गए बुरी तरह से फेल, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तानी करते हुए अपने कैरियर का 200वां वनडे मैच खेला था।

हालांकि धोनी ने कप्तानी छोडऩे के बाद आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन विराट कोहली या रोहित शर्मा को सलाह देकर भारतीय टीम में धोनी लंबे समय से कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

मैदान में कप्तान की भूमिका में नजर आ जाते हैं MS Dhoni

अक्सर हम सबने देखा है कि मैदान में रहते हुए अचानक से मैच में MS Dhoni कई बदलाव करवा देते हैं और फिर उसके बाद भारत को विकेट मिल जाता है।

एशिया कप 2018 के मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफारज अहमद ने भी धोनी का यह अंदाज अपनाने की कोशिश की लेकिन वह बुरी तरह से फेल हो गए।

सरफारज अहमद ने की MS Dhoni की नकल

इस बात का उदाहरण आपको बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच में देखने को मिला है।MS Dhoni ने उस मैच में कप्तान रोहित शर्मा से फील्डिंग में कुछ बदलाव लाने के लिए कहा था और फिर भारत को शाकिब-अल-हसन का विकेट मिल गया था। वहीं बुधवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मैच खेला गया जिसमें कप्तान सरफारज अहमद ने भी ऐसा ही करने की कोशिश की लेकिन परिणाम ठीक उल्टा निकला।

रविंद्र जडेजा भारत और बांग्लादेश केमैच में गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद पर पहले दो लगातार बाउंद्री लग चुकी थीं। MS Dhoni ने रोहित शर्मा से शिखर धवन को स्लिप से हटाकर लेग स्क्वायर में तैनात करने के लिए कहा। इस बदलाव का ईनाम भारत को शाकिब अल हसन के विकेट के तौर पर मिला। शाकिब ने जेडजा की गेंद को खेलते हुए सीधा धवन के हाथों में कैच पकड़ा दिया।

https://twitter.com/LOLendraSingh/status/1043420025443344384

फेल हो गया सरफारज का प्लान

बुधवार को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में सरफराज अहमद ने भी ठीक यही करने की कोशिश की। उन्होंने हसन अली की गेंदबाजी के दौरान स्लिप फील्डर की जगह में बदलाव किया। इसके कुछ ही देर बाद गेंद बल्लेबाज के किनारे से टकराकर बाउंड्री के बाहर चली गई।

एशिया कप 2018 के सभी मैचों के दौरान कप्तान सरफराज अहमद के फैसलों पर सवाल उठते रहे हैं। बतौर कप्तान वह पाकिस्तान टीम से अच्छा प्रदर्शन करवाने में असफल रहे। सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद बांग्लादेश भारत के खिलाफ शुक्रवार को एशिया कप 2018 का फाइनल खेलेगा।