सरफ़राज़ खान की हुई पाकिस्तान के महान बल्लेबाज से तुलना, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जमकर की तारीफ़

By Ravi Kumar

Published on:

बेंगलुरु टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान की पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने तारीफ करते हुए उनकी तुलना पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद से कर दी। घरेलू क्रिकेट में रनों की मशीन माने जाने वाले सरफराज का बल्ला पहली पारी में नहीं चला था और वह एक खराब शॉट खेलकर खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में अपनी क्लास दिखाई और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा।

पहले विराट और फिर पंत के भागीदार बने सरफ़राज़

न्यूजीलैंड की विशाल बढ़त के जवाब में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 100 रन के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए लेकिन फिर सरफराज खान और विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े और स्टंप्स तक स्कोर को 231 तक पहुंचा दिया। विराट अनलकी रहे और तीसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन सरफराज यहीं नहीं रुके और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। अभी भी वह 154 गेंदों में 16 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 125 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके पास एक बड़ा दोहरा शतक लगाने का सुनहरा मौका होगा। वो ऋषभ पंत (53*) के साथ अब तक 113 रन की साझीदारी कर चुके हैं।

सरफराज खान में दिखी जावेद मियांदाद की झलक

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर ने सरफराज खान की जमकर तारीफ की और कहा,

“सरफराज मुझे 1980 के दशक के जावेद मियांदाद की याद दिलाते हैं लेकिन यह जावेद मियांदाद का 2024 संस्करण है। वास्तव में जिस तरह से वह खेला उससे प्रभावित हूं। हम जानते हैं कि वह स्पिन को अच्छी तरह खेलता है लेकिन जिस तरह से वह तेज गेंदबाजों को खेला, वो मुझे कभी पसंद आया। और दिन के खेल के अंत में जब वह रक्षात्मक रूप से खेलना चाह रहा था, जिस तरह से वह बाउंसर को डक कर रहा था, बस दिन को खत्म करने का प्रयास कर रहा था। उसने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिखाया कि उसके पास इस तरह का गेम भी है।”

सरफराज के शतक से वापसी की राह पर टीम इंडिया

बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाकर 356 रन की विशाल बढ़त हासिल की लेकिन भारत ने भी जबरदस्त पलटवार करते हुए 344 रन बना दिए और अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड की बढ़त से केवल 12 रन पीछे है। चौथे दिन के लंच के समय टीम इंडिया का इरादा शेष 7 विकेट से बड़ी बढ़त लेने का होगा, ताकि न्यूजीलैंड को एक अच्छा टारगेट दिया जा सके।

मैदान पर जावेद की तरह उछले सरफराज

मैच के दौरान एक वक़्त ऐसा भी आया जब सरफराज खान जावेद मियांदाद की तरह मैदान पर उछलते हुए भी नजर आये। आज सुबह ऋषभ पंत और सरफराज के बीच रनिंग बिटवीन द विकेट के बीच कुछ गलत फहमी हुई ऐसा लगा की ऋषभ रन आउट हो जाएंगे। दरअसल सरफ़राज़ ने थर्डमैन एरिया की तरफ गेंद को मारा और 1 रन के लिए भागे लेकिन ऋषभ एक रन पूरा कर दूसरे रन के चक्कर में भागने लगे। तब सरफ़राज़ तेज तेज नहीं नहीं करते हुए उछलने लगे। अंत में विकेटकीपर टॉम ब्लंडल के मुस्तैद ना होने के कारण ऋषभ आउट होने से बचे और अभी वह 53 रन बनाकर नाबाद भी हैं।