Sanjay Manjrekar का बड़ा बयान, Team India जीतने नहीं, ड्रॉ के लिए खेल रही थी...

संजय मांजरेकर का दावा, टीम इंडिया ड्रॉ के लिए खेल रही थी
Sanjay Manjrekar
संजय मांजरेकर का दावा, टीम इंडिया ड्रॉ के लिए खेल रही थीSource : Social media
Published on

टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही संघर्ष करती नजर आई, लेकिन अब इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। मांजरेकर ने कहा है कि भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए नहीं, बल्कि ड्रॉ कराने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। ESPN क्रिकइंफो से बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा कि भारत ने जिस तरह से रन चेज किया, उसमें कहीं से भी जीतने का इरादा नहीं दिखा। उन्होंने खासतौर पर रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए।

“जडेजा और नीतीश काफी देर तक क्रीज पर थे लेकिन उन्होंने बड़े शॉट खेलने का जोखिम नहीं उठाया। जब आप जीत की कोशिश नहीं करते तो विपक्षी टीम पर दबाव नहीं बनता। ऐसा लग रहा था जैसे टीम इंडिया ड्रॉ के लिए खेल रही है।” मांजरेकर ने बेन स्टोक्स की रणनीति और एग्रेशन की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया को भी स्टोक्स जैसे अंदाज में खेलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि स्टोक्स ने जिस तरह केएल राहुल और ऋषभ पंत को आउट किया, वो उनकी मानसिक मजबूती और क्लास को दिखाता है।“स्टोक्स के आंकड़े शायद बहुत खास ना दिखें, लेकिन जब जीत दिलाने की बात होती है तो वो हमेशा आगे आते हैं। वो एक सच्चे मैच विनर हैं।

संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी तारीफ की, हालांकि साथ में ये भी कहा कि उन्हें कई बार ओवररेटेड समझा जाता है। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की।“जोफ्रा ने ऋषभ पंत को जिस गेंद पर आउट किया, वो शानदार थी। वहीं, स्टोक्स ने राहुल को डिफेंस करते हुए आउट किया। जब एक नंबर 11 बल्लेबाज को आउट करना मुश्किल हो, वहां मुख्य बल्लेबाजों को आउट करना आसान नहीं होता।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com