Sanjay Manjrekar statement: Virat Kohli एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनके खेल से ज्यादा उनसे जुड़ी बातें हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले पूर्व क्रिकेटर Sanjay Manjrekar ने Virat के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के फैसले पर सवाल उठाए।

Sanjay Manjrekar की इस बात के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई। कई लोग Virat Kohli के समर्थन में सामने आए, तो कुछ ने मांजरेकर की बातों को सही बताया। इसी बीच विराट के भाई विकास कोहली ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसने इस मुद्दे को और गर्म कर दिया।
Sanjay Manjrekar statement

विकास कोहली ने बिना किसी का नाम लिए लिखा कि कुछ लोगों का “घर” विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलता। फैंस ने इस पोस्ट को सीधे तौर पर संजय मांजरेकर की बातों का जवाब माना। यह पहला मौका नहीं है जब विकास अपने भाई के समर्थन में खुलकर सामने आए हों।
Sanjay Manjrekar statement: वनडे क्रिकेट में विराट का दमदार फॉर्म

जहां एक तरफ विराट कोहली को लेकर बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका बल्ला लगातार बोल रहा है। हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए विराट ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन की शानदार पारी खेली और इसके बाद गुजरात के खिलाफ तेज़ 77 रन बनाए। इन पारियों ने साफ दिखा दिया कि उम्र और फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब विराट अपने खेल से दे रहे हैं।
अब विराट की नजर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ पर है, जो 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होगी। यह सीरीज़ विराट के लिए बेहद खास हो सकती है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 42 रन दूर हैं।
इतना ही नहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के निशाने पर है। इसके लिए उन्हें सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए सिर्फ 94 रन और चाहिए।
Also Read: टीम इंडिया को झटका: Tilak Varma पहले तीन टी20 मैचों से बाहर






