शोएब के साथ बाइक राइड पर जाना चाहती थीं सानिया, पाक खिलाड़ी बोला- सॉरी भाभी

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान ने श्रीलंका पर एक तरफा जीत हासिल की। सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया। इनाम के रूप में उन्‍हें एक स्‍पोर्ट्स बाइक दी गई। सानिया मिर्जा शोएब मलिक को चियर करने पाकिस्तान गई थीं और उन्हें कई बार ग्राउंड पर देखा भी गया था। सानिया हर मौकों पर शोएब को चियर करती नजर आती हैं। इस मौका था लाहौर में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टी-20 सीरीज जीतने का। भले ही इस बार वो ग्राउंड पर न पहुंच पाई हों। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने शोएब मलिक को बधाई दी। इसके बाद सानिया और शोएब के बीच ट्विटर पर जो बातचीत हुई, उसने फैंस को गुदगुदा दिया।

सबसे पहले टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शोएब की बाइक पर बैठे हुए फोटो पोस्ट की और लिखा- चलें फिर इस पे?

इसके जवाब में शोएब ने ट्वीट कर कहा कि- हां… हां… जल्दी से रेडी हो जाओ जान, मैं रास्ते में हूं।

जिसके बाद सानिया ने चुटकी लेते हुए शोएब को ट्वीट कर फोटो पोस्ट की। जिसमें शोएब मलिक शादाब खान के साथ बाइक पर चक्कर लगा रहे थे और दूसरे ट्वीट में कहा- “ओके कोई बात नहीं। मुझे लगता है कि सीट पहले ही ले ली गई है।”

जिसके बाद शोएब ने ट्वीट कर लिखा- ‘नहीं नहीं, उसे ग्राउंड में ही छोड़ आया। कोई चक्‍कर नहीं है ऐसा।’

जिसे देख शादाब खान ने ट्वीट कर लिखा- उप्स सॉरी भाभी!

ये सारी बातें फैन्स भी पढ़ रहे थे और देखते ही देखते ये चैट वायरल हो गई। यह पहला मौका नहीं है जब दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक बातें करते दिखाई दिए। इससे पहले भी सानिया और शोएब का विडियो वायरल हुआ था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने श्री लंका के खिलाफ सीरीज के अधिकतर मैच यूएई में ही खेले थे। जहां सानिया मिर्जा पति की टीम का उत्साहवर्धन के लिए स्टेडियम में नजर आईं थीं। पाकिस्तान ने श्रीलंका को वनडे में 5-0 से हराया, जबकि टी-20 में 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। टी-20 सीरीज में शोएब ने 51 की औसत से 102 रन बनाए, जबकि 4 वनडे में कुल 161 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 80.50 का रहा था।