क्या सानिया मिर्जा प्रेग्‍नेंट हैं? सोशल मीडिया पर इस तरह शेयर की गुड न्‍यूज

By Desk Team

Published on:

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पर एक फैमिली वार्डरब की फोटो शेयर की है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह प्रेग्नेंट हैं। जैसे ही सानिया ने पोस्ट डाली वैसे ही उनके वार्डरोब की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सानिया मिर्जा ने हाल ही में यह कहा था कि उनके पति शोएब मलिक को एक लड़की चाहिए और बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक दोनों ही होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सानिया मिर्जा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक फैमिली वार्डरोब दिखाया गया है जिसमें पहले वाले हिस्से में एक बोतल कुछ कपड़े और एक टी-शर्ट लटक रही है जिसपर मिर्चा लिखा हुआ है। तो वहीं बीच वाले खांदे में 2 कपड़े, एक दूध का बोतल और एब बच्चे की टी-शर्ट हैंगर से लटक रही है जिसपर मिर्जा-मलिक लिखा हुआ है। अंतिम वाले खांदा शोएब मलिक का है जहां उनके कुछ कपड़े, बोतल और टी-शर्ट है जिसपर मलिक लिखा हुआ है।

इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही सानिया मिर्जा के घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। जैसे ही सानिया ने ट्वीट किया उसके बाद शोएब मलिक ने भी वही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी।

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जैसे ही इस तस्वीर को सानिया ने शेयर किया वैसे ही लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। शोएब और सानिया की लव स्टोरी शुरू से विवादों में रही थी। चाहे वो दोनों की शादी हो या बच्चे का सरनेम।

आपको बता दें कि हाल ही में सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, जब भी हमारा कोई बच्चा होगा उसका सरनेम मिर्जा- मलिक होगा।

तो वहीं दर्शकों को एक सिक्रेट बताते हुए सानिया ने कहा था कि उनके पति शोएब मलिक चाहते हैं कि उनके घर में एक परी आए। उन्होंने आगे कहा था कि शोएब को एक बेटी चाहिए।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Exit mobile version