सानिया मिर्ज़ा ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर शोक व्यक्त किया, लेकिन लोगों ने कर दिया ट्रोल

By Desk Team

Published on:

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने गुरुवार 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 जवानों की जान जाने पर ट्विटर पर ट्वीट करके निंदा व्यक्त की है। लेकिन इसके बाद भी वह ट्रोल हो गईं। 14 फरवरी को हुए पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सानिया मिर्जा को सोशल मीडिया पर कई नफरत भरे संदेश मिले थे।

यह इस वजह से हुआ था क्योंकि उनकी शादी पाकिस्तान के क्रिकेट शोएब मलिक से हुई है। इस बार सानिया ने अपने नए पोस्ट से ट्रोल्स को हटाने की कोशिश की लेकिन इसका असर उनके ऊपर ही पढ़ गया और भारतीय लोगों ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया।

पुलवामा हमले की सानिया ने कड़ी निंदा की

सानिया मिर्जा ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो सोचते हैं कि मशहूर हस्तियों के रूप में हमें किसी हमले की निंदा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर करनी चाहिए, यह साबित करने के लिए कि हम देशभक्त हैं और हमें देश की परवाह है। क्यों?? क्योंकि हम सेलेब्स हैं, और आप में से कुछ ऐसे निराश व्यक्ति हैं, जिनके पास अपने गुस्से को निकालने के लिए कोई टारगेट नहीं है तो नफरत फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

सानिया ने आगे लिखा, ‘मैं अपने देश के लिए खेलती हूं, इसके देश के लिए पसीना बहाती हूं और इसी तरह मैं अपने देश की सेवा करती हूं और साथ ही अपने सीआरपीएफ के जवानों और उनके परिवार के साथ खड़ी हूं। लेकिन इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यहां पढ़ें ये ट्वीट : https://twitter.com/MirzaSania/status/1097041875012280320

सानिया को लोगों ने किया ट्रोल

1.

2.

3.

4.

5.

पुलवामा आतंकी हमला कश्मीर के इतिहास में सबसे बड़ा हमला है और इस हमले को आजम जैश-ए-मोहम्मद के उग्रवादी आदिल अहमद डार ने 320 किलोग्राम विस्फोटक से भरी एसयूवी से दिया है। उस गाड़ी को सीआरपीएफ की एक गाड़ी से टक्करा दी जिसमें 44 जवान शहीद हो गए।

पुलवामा हमले पर दुनिया के इन 8 लीडर्स ने की कड़ी निंदा, भारत के साथ खड़े रहना का किया वादा