Sania Mirza ने अपने 5 दिन के बेटे इज़हान को दिखाया पापा शोएब मलिक का मैच

By Desk Team

Published on:

भारत की स्टार टेनिस प्लेयर Sania Mirza हाल ही में मां बनी हैं और वह सोशल मीडिया पर वापस आ गई हैं। सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बेटे को जन्म दिया है। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा है।

फिलहाल , सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर वापस आ गईं हैं और उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया किया है। सानिया ने लिखा है कि इतनी बड़ी संख्या में बधाई देने के लिए सभी का आभारत व्यक्त किया है।

ट्वीट किया Sania Mirza ने

भारत की सुपरस्टार टेनिस प्लेयर Sania Mirza ने इस बारे में ट्वीट किया है। सानिया ने लिखा है, “हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं। लव, सानिया, शोएब और इज़हान।”

सानिया मिर्जा ने इस ट्वीट के अलावा एक और ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सानिया ने शनिवार को जो ट्वीट किया है उसमें वह अपने बेटे को दिखा रही हैं कि उनके पिता यानी शोएब मलिक कैसे खेलते हैं।

https://www.instagram.com/p/Bpr-9YWD2qW/?utm_source=ig_embed

सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इस तस्वीर में अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर की खास बात ये है कि सानिया अपने बेटे इजहान को उसके पिता का लाइव मैच दिखा रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोएब पाकिस्तान टीम के साथ दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इसी दौरान सानिया ने तस्वीर ली है।

Sania Mirza ने यह तस्वीर शेयर की

Sania Mirza ने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा है, “यह पांच दिन पहले इस दुनिया में आया है। मैं बतौर मां और मेरा छोटा इजहान मेरे बेटे की तरह हम बाबा को क्रिकेट खेलते हुए देख रहे हैं। यह वास्तव में बड़ा मैच था और अचीवमेंट भी। यह मेरे लिए एक जीत नहीं एक एहसास है।” बता दें कि सानिया ने मंगलवार को एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है।