Sakshi Dhoni इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच अपने भाई के साथ देखती हुई आयी नज़र

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड और भारत के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें कल यानी 14 जुलाई को दूसरा वनडे मैैच खेला गया जिसमें भारत को इंग्लैंड ने 86 रनों से करारी मात दे दी। यह मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला गया था। इंग्लैंड ने इस मैच को जीतने के बाद सीरीज में वापसी कर ली है।

इंग्लैंड औैर भारत अब इस सीरीज में 1-1 की बढ़त से आगे हो चुके हैं। दूसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही खराब प्रदर्र्शन किया है। जिसकी वजह से वह इस मैच में हार गए हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे वनडे में की तबाड़तोड़ बल्लेबाजी

इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो उनका यह बिल्कुल सही साबित हुआ। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो ने टीम को बहुत अच्छी शुरूआत दिलाई और उसके बाद जो रूट ने शतक बना कर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।

वहीं टीम के कप्तान मॉर्गन 53 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद ऑल राउंडर डेविड विली ने 50 रनों की आताशी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 322 पर पहुंचा दिया।

दूसरे वनडे में एक साथ दिखे Sakshi Dhoni और ड्वेन ब्रावो

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी Sakshi Dhoni के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को एक -साथ देखा गया। दोनों को मैच का एक साथ मजा लते हुए देखा गया।

साक्षी और ब्रावो की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। आपको याद होगा कि ब्रावो ने आईपीएल के समय यह खुलासा किया था कि वह धोनी की पत्नी साक्षी को अपनी बहन मानते हैं।

ब्रावो ने सोशल मीडिया पर अपनी और Sakshi Dhoni की तस्वीर शेयर की

ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर Sakshi Dhoni के साथ एक तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर में साक्षी औैर एक दूसरे शख्स केसाथ ब्रावो नजर आ रहे हैं। ब्रावो ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा, “मेरी बहन साक्षी के साथ”।

https://www.instagram.com/p/BlNsFV1FFzu/?utm_source=ig_embed

ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हैं और उस टीम के धोनी कप्तान है। यही वजह है कि वह कल लंदन यह मैच देखने गए थे लेकिन कल के मैैच में माही ने कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की औैर भारत यह मैच हार गई।