Sagarika Ghatge-हेजल मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं अपने पतियों के साथ, देखें तस्वीरें

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियां इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कई क्रिकेटर्स अपने एक्ट्रेस पत्नियों के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इन क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

हेजल और Sagarika Ghatge की यह तस्वीर हो रही है वायरल

इन सारी ही तस्वीरों में कई ऐसी भी तस्वीरें हैं जो बेहद खास हैं और उन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म चक दे इंडिया की अभिनेत्री और जहिर खान की वाइफ Sagarika Ghatge ने अप ने इंस्टाग्राम पर अपनी और हेजल की बिकिनी तस्वीर शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/BotQPJ4A0pw/?utm_source=ig_embed

यह तस्वीर सेल्फी के तौर पर ली गई है। बता दें कि इस तस्वीर में Sagarika Ghatge और हेजल बिकीनी में नजर आ रही हैं। तो वहीं इस तस्वीर में युवराज सिंह शॉट्र्स पहने सेल्फी को पोज देते दिख रहे हैं।

Sagarika Ghatge ने हेजल के साथ अपनी यह तस्वीर की शेयर

https://www.instagram.com/p/BotfbUogXhP/?utm_source=ig_embed

इस सेल्फी तस्वीर में तीनों ही समुद्र किनारे खड़े हुए बहुत अच्छे लग रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ घंटों में ही इस तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक कर दिया है। Sagarika Ghatge ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा-‘#islandlife? #beachbumming ❤I’

https://www.instagram.com/p/BoydFsoAclV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_camera

सागरिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी और हेजल की बिकिनी तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में सागारिका और हेजल बिकिनी में नजर आ रही हैं। तो वहीं युवराज सिंह इस तस्वीर में शॉट्र्स पहले हुए पोज देते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BoqrU0lga1K/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BoqgKdQAE8W/?utm_source=ig_embed

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सागरिका अपने क्रिकेटर पति जहीर खान का जन्मदिन मनाने मालदीव गई हुईं हैं। मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करने सिर्फ जहीर खान और युवराज सिंह ही नहीं बल्कि अजीत अगरकर, आशीष नेहरा और बाकी कई सारे दोस्त गए हुए हैं।

https://www.instagram.com/p/BovX9CigcL9/?utm_source=ig_embed

बता दें कि जहीर खान ने कुछ दिन पहले ही अपना 40वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया है। सागारिका ने बिकनी तस्वीरों के अलावा सोशल मीडिया पर और भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन कई तस्वीरों में क्रिकेटर अजीत अगरकर और आशीष नेहरा भी नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bowgw7KAAck/?utm_source=ig_embed