सचिन तेंदुलकर फिर से एक बार अपना पहला प्यार देख सड़क पर हुए बेकाबू

By Desk Team

Published on:

देश में बच्चे खेलों को ज्यादा से ज्यादा महत्व दें, इसके लिए सचिन तेंदुलकर के प्रयास किसी से छिपे नहीं हैं। वह लगातार इसके लिए अपील कर रहे हैं कि सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। अभी हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके लिए अपील भी जारी की थी। ये बात वह राज्यसभा सांसद के तौर पर संसद में कहना चाह रहे थे।

लेकिन जिस दिन उन्हें बोलना था, उस दिन संसद में कार्यवाही नहीं हो पाई और सचिन अपनी बात नहीं कह पाए। बाद में उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट कर इस बात को कहा।

मैदान में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के चौके-छक्के तो हम सभी ने देखें होंगे लेकिन मास्टर ब्लास्टर को गलियों में खेलना का मौका शायद ही कम लोगों को मिला हो। सोमवार को मुंबई की सड़क पर सचिन बल्लेबाज करते दिखे, उन्होंने अपनी कार रोकी और सड़क किनारे क्रिकेट खेल रहे लड़कों के साथ बल्ले पर हाथ आजमाए।

सचिन तेंदुलकर के दोस्ट और पूर्व क्रिकेट विनोद कांबली ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें सचिन सड़क किनारे बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। कांबली ने अपने ट्वीट में पुराने दिनों की याद ताजा होने की बात भी लिखी है। अपने बीच सचिन को पाकर क्रिकेट खेल रहे लड़के उत्साहित हो उठे और उनमें से किसी ने तुरंत तेंदुलकर को बल्ला थमाया और गेंदबाजी शुरू कर दी। गली क्रिकेट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सचिन गली क्रिकेट खेलते नजर आए। मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धुनाई करने वाले सचिन सड़क किनारे मैट्रो साइट्स के वर्कर्स के साथ जब क्रिकेट खेलने उतरे तो उन्होंने अपनी उसी पुराने अंदाज में कुछ शॉट लगाए जिसे देखकर वहां मौजूद फैंस गदगद हो गए।

इस वीडियो में सचिन मैट्रो साइट्स के कुछ वर्कर्स के साथ गली क्रिकेट खेल रहे हैं। वीडियो के अंत में सचिन के पास आकर एक गाड़ी रूकती है जिसमें बैठी एक लड़की जोर से सचिन का नाम पुकारती है।

रिपोर्ट के मुताबिक सचिन विले पार्ले इस्ट के पास क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट से संन्यास के बाद सचिन लंबे समय से आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे हैं। सचिन बातौर खिलाड़ी साल 2015 तक मुंबई के लिए खेले। इसके बाद सचिन मुंबई इंडियंस के साथ आइकॉन के तौर पर जुड़े हुए हैं।

आईपीएल 2018 मुंबई शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही है। अबतक खेले गए तीन मुकाबलों में मुंबई की टीम को एक भी जीत नहीं मिली है। तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में भी सबसे नीचे आठवें पायदान पर है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version