सचिन तेंदुलकर की बेटी Sara Tendulkar दोस्तों के साथ मना रही है बाली में छुट्टियां, देखें तस्वीरें

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी Sara Tendulkar आजकल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गईं हैं। सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।

जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। सारा तेंदुलकर ग्लैमर की चकाचौंध से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन उनकी यह तस्वीरें बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं।

Sara Tendulkar ने सोशल मीडिया पर शेयर की यह तस्वीर

Sara Tendulkar ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीरें शेयर की हैं। सारा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेेजी से वायरल हो रही हैं। मीडिया खबरों की मानें तो इन दिनों सारा इंडोनेशिया के बाली में अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां एनजॉय कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BmQyBVXhHB2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Sara Tendulkar के फैशन को सोशल मीडिया पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से सारा फैंस के बीच बहुत फेमस हो रही हैं। कई बार सारा को सचिन और अंजली तेंदुलकर के साथ एथनिक क्लॉथ्स में देखा गया है।

वेस्टर्न आउटफीट में लगती हैं बेहद खूबसूरत

तो वहीं Sara Tendulkar ने अपनी वेस्टर्न आउटफिट में तस्वीरें शेयर करके लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। आजकल सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने लगी हैं और आए दिन अपनी नर्ई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BVwjdrFnUWr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

कुछ दिन पहले आकाश अंबानी की सगाई में Sara Tendulkar का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस फंक्शन में सारा ने पिंक कलर का लहंगा पहना था। लहंगे के साथ सारा ने नेकलेस पहन रखा था और माथे पर छोटी से बिंदी में लगा रखी थी।

बेहद प्रोटेक्टिव हैं सचिन अपने परिवार के लिए

बता दें कि सचिन अपने पूरे परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और अपने बच्चों को मीडिया से दूर ही रखते हैं। ट्विटर पर पत्नी अंजली के फेक अकाउंट को लेकर पिछले दिनोें सचिन काफी भड़के थे। लंबे समय से Sara Tendulkar के बॉलीवुड में आने की बात कही जा रही है, यकीनन सारा के फैंस भी उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करते देखना चाहते होंगे।

https://www.instagram.com/p/BfVMZGLnVIE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

यहां देखें Sara Tendulkar की लेटेस्ट तस्वीरें

https://www.instagram.com/p/BjAFMmfHsSf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BjRIfPwn5k3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BjzIYacnXNO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bd3_nPDnx6A/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control