SA vs ZIM : Sean Williams की शानदार शतकीय पारी,टेस्ट में जड़ा तेज तर्रार शतक, उम्र को दी मात

विलियम्स की शतकीय पारी ने उम्र को दी चुनौती
Sean Williams
विलियम्स की शतकीय पारी ने उम्र को दी चुनौतीSource : Social Media
Published on

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है, जहां जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज शॉन विलियम्स ने अपने अनुभव और जज्बे से सभी का दिल जीत लिया। 38 साल के शॉन विलियम्स ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 122 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है। इस पारी के जरिए उन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम को संभाला, बल्कि यह भी दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। असली चीज होती है मेहनत और हौसला।

शॉन विलियम्स का यह टेस्ट करियर का 21वां मैच है और वह दूसरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं। इससे पहले वह अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शतक लगा चुके हैं। टेस्ट के अलावा वह 162 वनडे और 81 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 8 शतक और 11 अर्धशतक बनाए हैं।

विलियम्स लंबे समय से जिम्बाब्वे क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई मुश्किल समय में टीम को संभाला है। साथ ही वह स्पिन गेंदबाजी में भी टीम के लिए अहम योगदान देते हैं, जिससे वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर बन जाते हैं। उनका यह शतक सिर्फ एक पारी नहीं था, यह उस जज़्बे की तस्वीर थी जो सालों से जिम्बाब्वे क्रिकेट को जिंदा रखे हुए है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com