T20 WC के Final की Rohit ने बताई कहानी, आखिर क्यों घबरा गए थे Rohit

By Anjali Maikhuri

Published on:

भारतीय टीम के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब फाइनल में भारत ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट खो दिए थे, तो वो डगआउट में घबरा गए थे। लेकिन विराट कोहली और अक्षर पटेल की शानदार साझेदारी ने टीम को मुश्किल वक्त से बाहर निकाला।वेस्ट इंडीज के बारबाडोस में खेले गए फाइनल में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए थे, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया था। ऐसे में विराट कोहली और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन की अहम पारी खेली। रोहित ने कहा कि कोहली को टूर्नामेंट में रन बनाने में मुश्किल हो रही थी, लेकिन फाइनल में उन्होंने कमाल कर दिया।

रोहित ने बताया कि कोहली ने मैच की पहली ही ओवर में तीन चौके लगाए, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिल गया। “अगर आप पहले ओवर में तीन चौके मारते हो, तो आप अच्छी शुरुआत करते हो। इससे नर्वसनेस थोड़ी कम हो जाती है। कोहली ने उस दिन खुद को पूरी तरह से मैच में फोकस रखा। उन्होंने बीते प्रदर्शन को भूलकर सिर्फ उस दिन के खेल पर ध्यान दिया,” रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा।रोहित ने यह भी माना कि कोहली की पारी बेहद अहम थी, लेकिन अक्षर पटेल की इनिंग्स ने असल में मैच की दिशा बदली। “लोग अक्षर की पारी के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन वही असली गेम-चेंजर था। उस समय 31 गेंदों में 47 रन बनाना बहुत मायने रखता था। एक तरफ कोहली पारी को थामे हुए थे और दूसरी ओर अक्षर तेज़ रन बनाकर दबाव हटा रहे थे।”

रोहित ने यह भी बताया कि जब टीम की टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो गई थी, तो ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत टेंशन भरा था। “मैं खुद बहुत घबरा गया था। लगा कि हमने मैच अपने हाथ से निकाल दिया है। लेकिन मुझे भरोसा था कि हमारे लोअर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी जैसे शिवम, हार्दिक और अक्षर मौके मिलने पर कमाल कर सकते हैं। और उन्होंने ऐसा ही किया।”कोहली और रोहित ने फाइनल जीतने के कुछ घंटे बाद ही इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनके बाद रवींद्र जडेजा ने भी अगली सुबह अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

टीम इंडिया की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन कोहली और अक्षर की साझेदारी ने मैच को एक नया मोड़ दिया, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Exit mobile version