भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का आज मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जा रहा है। जहाँ टॉस हो चूका है और भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। और टीम कॉम्बिनेशन की बात करे तो, भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में पांच बल्लेबाज़, दो ऑल राउंडर, एक स्पिन गेंदबाज़ जबकि तीन तेज़ गेंदबाज़ खेलते हुए नज़र आएंगे। टीम में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करते हुए नज़र आएंगे, तीन नंबर विराट कोहली, चार नंबर पर ईशान किशन जो टीम के विकेट कीपर भी है, वहीँ पांच नंबर पर चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर खेलते हुए दिखेंगे। इसके बाद हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। जबकि स्पिन में कुलदीप यादव होंगे। तेज़ गेंदबाज़ो में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह