रोहित शर्मा केएल राहुल के इस करतब को देखकर जब रह गए थे हैरान,तब कुछ ऐसा था

By Desk Team

Published on:

आईपीएल अब खत्म होने की मुकाम पर है। इसका हर एक मैच बहुत शानदार साबित हो रहा है। वहीं हर कोई टीम कड़ी मेहनत कर रही है। ऐसा ही एक मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि आईपीएल सीजन 11 का 50वां मुकाबला काफी शान साबित हुआ।

करो या मरो के इस मुकाबले में मुंबर्ई इंडियंस ने को 3 रन से हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद केएल राहुल ने 60 गेंदों में 94 रनों की बेहद शानदार पारी खेली।

सभी गेंदबाजों को अजमाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 18वें ओवर में बेन कटिंग को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी।शुरुआत में कटिंग ने अच्छी बल्लेबाजी की फिर उनकी गेंद पर राहुल ने शॉट्स जड़ने शुरू कर दिए।

इसी के साथ राहुल ने कटिंग के एक ओवर में 15 रन लिए। राहुल के लगातार रिवर्स स्विप को देखते हुए भी कटिंग ने लाइन लेंथ में बदलाव नहीं किया। इससे रोहित शर्मा बुरी तरह बौखला गए। ओए कटिंग को साही जगह गेंद डालने की नसीहत देते रहे पर कटिंग ने उनकी एक न सुनी।

मुंबई इंडियंस इस जीत के बाद 13 मैचों में छह जीत से 12 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 13 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गर्ई है।

फोर्म में चल रहे राहुल और फिंच काफी संभलकर खेले उन्होंने कु्रणाल पंड्या की गेंद पर लांग आन पर गगनचुंबी छक्का मारकर 36 गेंद में छह चौके और छक्के की मदद से टूर्नामेंट में इस साल का छठा और कुल 10 वां अर्धशतक पूरा किया। वह कुल 13 मैचों में 651 रन जुटाकर ऑरेंज कैप के हकदार बन गए।