Rohit Sharma Tweet: शनिवार को एक न्यूज़ ने सभी Indian Cricket Fans को बहुत बड़ा झटका दे दिया न्यूज़ थी की अब Rohit Sharma भारत के ODI कप्तान नहीं रहे और अब भारत की ODI में कमान युवा खिलाड़ी Shubman Gill संभालेंगे BCCI की Selection Committee के प्रमुख Ajit Agarkar ने announce की कि अब इस पद की जिम्मेदारी Shubman Gill संभालेंगे। ये खबर काफी लोगों को हैरान कर गई, क्योंकि कप्तान रोहित ने कभी भी कोई बड़ी गलती नहीं की थी।
मगर BCCI की योजना अलग थी वो Shubman Gill को 2027 WC के लिए तैयार करना चाहते थे। इस फैसले ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और उसके बाद अचानक 13 साल पुराना एक पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें Rohit Sharma ने कुछ ऐसा लिखा था जिसे लोग आज इस बदलाव से जोड़ने लगे।
क्या था Rohit का Tweet?
Social Media Users उस पोस्ट को Rohit Sharma के जर्सी नंबर 45 से जोड़ने लगे, जबकि नए कप्तान गिल जर्सी नंबर 77 पहनते हैं। इस coincidence से कई लोगों को लगता है कि शायद रोहित ने 2012 में ही इस बदलाव का संकेत दे दिया था। लेकिन असल में जो सच है वो यह है कि उस समय रोहित खुद अपने जर्सी नंबर को 45 से 77 में बदलने की तैयारी कर रहे थे और इसलिए हे उन्होंने वो Tweet किया था।
Shubman Gill को मिली नयी जिम्मेदारी
Shubman Gill ने अबतक दो Formats में भारत की कप्तानी स्वीकार कर ली है। Test टीम की कमान उन्होंने उस समय संभाली, जब Rohit Sharma ने मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा । इंग्लैंड में खेले गए Andereson Tendulkar Trophy में Gill ने टीम की Captaincy की, हालांकि उनके पास उतने ज्यादा सलाह देने वाले अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत 2–2 से बराबरी पर रहा इस बीच कई चुनौतियाँ थीं, लेकिन उम्मीदें भी।
अब देखना होगा कि वो ODI कप्तानी में भी उतनी ही समझदारी और ऊर्जा दिखा पाते हैं या नहीं। गिल की पहली ODI सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी, जिसकी शुरुआत 19 Oct को Perth में होगी। इस सीरीज़ में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि गिल अपनी शुरुआत कैसे करते हैं। कुछ लोग मानते हैं कि Rohit Sharma और Virat Kohli जैसे अनुभवी खिलाड़ी उन के साथ मैदान में होंगे, और इससे गिल को काफी मदद मिल सकती है।
ODI कप्तान बनने के बाद Gill ने अपनी नजरें अगले World Cup पर लगा ली हैं। भारत यहाँ से लगभग 20 ODI मैच खेलेगा। गिल का इरादा है कि वो इस रास्ते को सफलता से पार करें और South Africa में होने वाले World Cup की ट्रॉफी फहराएं। गिल के सामने चुनौतियों की कमी नहीं है टीम को रणनीति, संतुलन और दबाव दोनों संभालना होगा। लेकिन अगर वो अपने चयन, टीम भावना और आत्मविश्वास को सही दिशा दें, तो ये बदलाव भारत क्रिकेट के लिए नए अवसर लेकर आ सकता है।
Also Read: Toss में भारत के साथ हुआ घपला फिर भी मुकाबलें में मारी बाज़ी