हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा ने किया ऐसा ‘बर्थडे विश’ की ट्विटर आ गयी आफत

By Desk Team

Published on:

आज भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का जन्मदिन है और सोशल मीडिया पर भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देने वालों की झड़ी लगी हुई है। हार्दिक पंड्या ने कम समय में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम में खास स्थान बनाया है।

अपने जन्मदिन पर हार्दिक पांड्या ने खुद को शानदार बेंटले कार और एक प्यारा सा पप्पी गिफ्ट किया जिसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

आपको बता दें की बीते दिनों एशिया कप में एक मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और कुछ समय के लिए वो खेल से दूर हो गए। उम्मीद है हार्दिक जल्द ही फिट होकर टीम में वापसी करेंगे।

साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें उनके 25वे जन्मदिन पर बधाई दी लेकिन इस सभी के बीच रोहित शर्मा द्वारा किया गया शुभकामना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल रोहित शर्मा ने उन्हें ट्वीट किया की “Hope u get back on the field soon and also hope you find a good wardrobe designer ? many happy returns bro ? have a good one, @hardikpandya7!”

रोहित शर्मा ने शुभकामना देते हुए कहा की वो उम्मीद करते है की हार्दिक जल्द मैदान पर वापसी करे ऑर्डर जन्म दिन की उन्हें बधाई साथ ही उन्होंने रोहित को मजाकिया अंदाज में सलाह दे डाली उन्हें एक अच्छे वार्डरॉब डिज़ाइनर की भी जरुरत है।

रोहित शर्मा ने बड़े ही चुटीले अंदाज में ना सिर्फ हार्दिक को विश भी कर दिया बल्कि उनके अनोखी ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटे। रोहित शर्मा के इस ट्वीट के बाद तो ट्रोलर्स को भी मौका मिल गया और सबने शुभकामना सन्देश के साथ साथ हार्दिक की ड्रेस पर कमैंट्स की झड़ी लगा दी।

देखिये कुछ चुनिंदा ट्वीट्स

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

विराट कोहली ने इस स्पोर्ट्स ब्रांड के प्रोडक्ट को बताया घटिया