भारत के खराब प्रदर्शन पर बोले रोहित शर्मा, कहा ‘हमनें बहुत सारी गलतियां की…’

By Ravi Mishra

Published on:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारत को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार स्वदेश में 3 या 3 से अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने पूरे सीरीज में कहीं भी भारतीय टीम को मौका नहीं दिया। भारत के पास मौका था की मुंबई टेस्ट में 147 रन चेज कर व्हाइट वॉश से बच सके। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने भारत के 9 विकेट झटके।

हार पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर रोहित शर्मा ने कहा कि

‘सीरीज हारना कभी आसान नहीं होता, यह आसानी से पचने योग्य बात नहीं है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। न्यूजीलैंड ने पूरी श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन किया। हमने बहुत सारी गलतियां कीं और मैच हारा।’

भारत के इस हार का जिम्मेदार पूरे बैटिंग लाइनअप को माना जा रहा है। रोहित शर्मा आगे कहते है कि

‘पहले दो टेस्ट मैचों की पहली पारी में हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। इस मैच में हमें 28 की बढ़त मिली और लक्ष्य को चेज किया जा सकता था। हम एक यूनिट के रूप में विफल रहे। जब आप ऐसे लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप बोर्ड पर रन चाहते हैं। यह मेरे दिमाग में था और बात नहीं बनी। मैं कुछ योजनाओं के साथ उतरता हूं और वे इस श्रृंखला में पूरी नहीं हुईं। हमने इन परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और उसी का परिणाम हमें भुगतना पड़ रहा है।’

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में रोहित खेलेंगे या नहीं ये एक बड़ा प्रश्न है। रोहित ने पर्थ टेस्ट से जुड़े सवाल पर कहा कि

‘अभी, मुझे पूरा यकीन नहीं है कि मैं जाऊँगा या नहीं, लेकिन देखते हैं। फिंगर्स क्रॉस्ड।’