इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह न मिलने पर Rohit Sharma ने कह दी यह बड़ी बात

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले एक महीने में तीन सीरीज खेली हैं। बात दें कि भारतीय टीम ने पहली टी20 सीरीज आयरलैंड टीम के खिलाफ खेली थी जिसे भारत ने 2-0 से जीत लिया था। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में टॉप स्कोरर और हाइएस्ट स्कोरर बल्लेबाज Rohit Sharma रहे थे।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप रहे थे लेकिन दूसरे मैैच में रोहित शर्मा ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी।

आयरलैंड के खिलाफ Rohit Sharma थे हाइएस्ट स्कोरर

भारत ने आयरलैंड के बाद इंग्लैंड दौरे पर गई है जिसकी शुरूआत टी20 सीरीज से हुई थी। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया था। इस सीरीज में टॉप स्कोरर और हाइएस्ट स्कोर फिर Rohit Sharma रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज में शतक लगाया है और इस सीरीज में वह इकलौते शतकवीर थे जिन्होंने ने 137 रन की शतकीय पारी खेली थी।

Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा है शतक

टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली इस सीरीज में भी Rohit Sharma हाइएस्ट स्कोरर रहे हैं। वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने शतक जड़ा है। लेकिन रोहित शर्मा वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। अब तक इंग्लैंड दौरे पर शतक लगाने वाले रोहित शर्मा अकेले भारतीय रहे हैं।

बुधवार को इंग्लैंड केे खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की टीम चुनी गर्ई

इंग्लैंड और भारत के बीच में 1 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। जिसके लिए बुधवार को पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम के 18 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में हिटमैन Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाने के बाद भी खुद के नाम को नहीं पाया है।

सेलक्टर्स ने टेस्ट सीरीज में टीम में नहीं चुना Rohit Sharma को

Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ इतना प्रदर्र्शन किया है लेकिन सेलक्टर्स ने उनको टीम में नहीं चुना है। इसके बाद तो रोहित शर्मा के फैन्स ने उनसे कर्ई तरह के सवाल करने शुरू कर दिए हैं।

रोहित शर्मा ने इसका जवाब भी बहुत अच्छे अंदाज में दिया है। रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल पोस्ट करते हुए सबको शांत किया है और एक उम्मीद की किरण केसाथ वह इंग्लैंड से भारत रवाना होंगे।

Rohit Sharma ने कुछ इस तरह किया सबका मुंह बंद

Rohit Sharma देर रात बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया और इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “Sun will rise again tomorrow.” इसका मतलब यह है कि कल फिर सूरज निकलेगा। इसके मायने यह भी हैं कि रोहित को उम्मीद है कि आगे के दो टेस्ट मैचों में उन्हें जगह मिल सकती है।

Rohit Sharma की जगह टीम में ऋषभ पंत को मौका दिया है

वनडे क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी ने युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत को मौका दिया है। टेस्ट टीम में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना गया है। इस टेस्ट सीरीज में रिद्दिमान साहा की जगह टीम में दिनेश कार्तिक को मौका मिला है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में यह भारतीय टीम चुनी गई है

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।