रोहित शर्मा ने बनाया एक और धाकड़ रिकॉर्ड, बने नए सिक्सर किंग

By Desk Team

Published on:

टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में हराकर इस सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया। भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 88 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।

रोहित शर्मा ने 35 बॉल्स में शतक पूरा किया… और 43 बॉल्स खेलकर 118 रन पर कैच आउट हो गए। इसके साथ ही रोहित ने सबसे तेज शतक की बराबरी भी की…..

रोहित से पहले डेविड मिल्लर ने 35 गेंदों में शतक लगाया था, मिल्लर ने इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 36 गेंदों में 101 रन मारे थे।

रोहित ने 118 रन की धमाकेदार पारी खेल एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब एक कैलेंडर इयर में सभी फार्मेट में सर्वाधिक सिक्सर जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए है।

रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 10 छक्के जमाए। रोहित ने अपनी एक ही धमाकेदार पारी से दुनिया के पांच धाकड़ बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। इस मैच के पहले रोहित ने वर्ष 2017 में 54 छक्के जमाए थे।

इस पारी में 10 छक्के की मदद से उनका आंकड़ा 64 पर पहुंच गया। अब वह एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक सिक्सर जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए है।

इस वर्ष में 54 छक्के जमा चुके रोहित ने 10 और छक्के जड़कर इस सूची में पहले नंबर पर काबिज डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया।डिविलियर्स ने 2015 में एक साल में 63 छक्के जमाए थे। अब रोहित (64) ने उन्हें दूसरे पायदान पर धकेल दिया है।

सर्वाधिक सिक्सर जमाने वाले बल्लेबाज

-रोहित शर्मा 64 (2017)

-एबी डिविलियर्स 63 (2015)

-क्रिस गेल 59 (2012)

-शेन वॉटसन 57 (2011)

-शाहिद अफरीदी 56 (2005)

-ब्रैंडन मैक्कुलम 55 (2014)

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Exit mobile version