एशिया कप में टीम के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को कप्‍तान Rohit Sharma ने अहम बताया

By Desk Team

Published on:

एशिया कप 2018 का आगाज कल से यानी 16 सितंबर से हो चुका है। भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ होना है तो वहीं जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच 19 सितंबर को होना है।

भारत और पाकिस्तान के मैच का हर कोई बेसब्री से इंतजार हो रहा है। एशिय कप से विराट कोहली को आराम दिया गया है और इसी वजह से Rohit Sharma को टीम की कमान संभाली गई है। रोहित शर्मा एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में दिखाई देंगे।

कप्तानी करने का मौका पहली बार मिला बड़े टूर्नामेंट में

एशिया कप में अपने पहले मैच से Rohit Sharma ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहले भी कप्तानी करी है। रोहित ने कहा यह मेरे लिए बड़ा टूर्नामेंट है। मैं नर्वस होने के साथ-साथ उत्साहित भी हूं।

इन लड़कों के साथ मैंने पहले भी क्रिकेट खेला है। ऐसे में मुझे लगता है कि हम इस टूर्नामेंट में अच्छा खेलेंगे। बता दें कि रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद निदहास ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन यह पहला ऐसा मौका है जब रोहित शर्मा को इतने बड़े टूर्नामेंट का मौका मिला है।

Rohit Sharma को रायडू, केदार जाधव से बड़ी उम्मीदें हैं

Rohit Sharma से जब अंबाती रायडू के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह टीम का बेहद ही महत्वपूर्ण सदस्य हैं। रायडू को इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया गया था।

केदार जाधव भी इसी तरह से चोटिल हुए थे तो उससे पहले टीम का हिस्सा थे। दोनों को एशिया कप में वापसी करना टीम के लिए अच्छा है।अंबाती रायडू को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया था लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण रायडू की जगह सुरेश रैना को टीम में जगह दी गई थी।

 Rohit Sharma ने कहा, “रायडू का ये आईपीएल सीजन काफी अच्‍छा रहा है। मैं चाहता हूं जो भी फॉर्म में हो उन्‍हें खेलने का मौका मिले। दुख की बात है पहले उन्‍हें मौका नहीं मिल सका। इस बार उन्‍हें मौका मिला है तो वो अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।