
भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्हें दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी मैदान पर देखने के लिए बेताब रहते हैं, अब अपने वनडे करियर के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं। टी20I और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके ये दोनों दिग्गज अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अक्टूबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों के करियर का आखिरी विदेशी दौरा हो सकता है। टीम इंडिया इस साल अक्टूबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही वह सीरीज हो सकती है जिसमें रोहित और विराट आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में विदेशी ज़मीन पर खेलते हुए नज़र आएंगे। हालांकि BCCI की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम में युवाओं को मौका देने की योजना है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते समय 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने साफ कहा था कि यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। BCCI का मानना है कि अगर इन दोनों को आगे खेलना है, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी जैसी घरेलू टूर्नामेंट में अपनी स्टेट टीम के लिए खेलना होगा, ताकि उनकी फॉर्म और फिटनेस की जांच हो सके। ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित और विराट का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में उतरना पड़ा, लेकिन वहां भी ये दोनों बड़ा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। यही वजह थी कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब वनडे में भी उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दोनों दिग्गज आखिरी बार इस साल हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की ओर से खेले थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर यह खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी रोहित टीम की कमान संभाल सकते हैं। रोहित शर्मा: 2007 में वनडे डेब्यू, अब तक 273 मैच, 48.76 की औसत से 11,186 रन, 32 शतक और 58 अर्धशतक। विराट कोहली: 2008 में वनडे डेब्यू, अब तक 302 मैच, 57.88 की औसत से 14,181 रन, 51 शतक और 74 अर्धशतक। अगर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो 19 अक्टूबर: पहला वनडे – पर्थ, 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे – एडिलेड, 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे – सिडनी