टीम इंडिया के सीमित ओवर प्रारूप के उप-कप्तान रोहित शर्मा के यो-यो टेस्ट की अग्निपरीक्षा रविवार को होगी। इस टेस्ट से ही पता चलेगा कि रोहित आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल व वन-डे सीरीज के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं। दाएं हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट पहले 15 जून को होना था, लेकिन वह रूस में फीफा विश्व कप में एक काम से गए थे। बीसीसीआई ने उन्हें इसकी इजाजत दी और टेस्ट की तारीख बढ़ाकर 17 जून कर दी।
बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि रोहित शर्मा ने बोर्ड से पहले ही निजी प्रतिबद्धताओं के कारण दो दिन का समय मांगा था। बीसीसीआई के क्रिकेट ऑप्रेशंस के महाप्रबंधक सबा करीम ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘रोहित ने निजी कारणों से बोर्ड से पहले ही छुट्टी ले ली थी। ऐसा कोई नियम भी नहीं है कि एक ही दिन में सभी खिलाड़ियों के टेस्ट होंगे। वह रविवार को यो-यो टेस्ट देंगे।’
इससे पहले हुए यो-यो टेस्ट से कई भारतीय खिलाड़ियों को झटका लगा है। संजू सैमसन, अंबाती रायडू और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी इस टेस्ट को पास न कर पाने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने पहले भी टेस्ट दिया है जहां वह कभी फेल नहीं हुए। लेकिन किसी कारणवश रोहित शर्मा इस टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो ऐसे में भारतीय टीम के चयनकर्तओं को उनका विकल्प तलाश करना पड़ेगा। आईये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो रोहित के टेस्ट में फेल होने पर उनकी जगह ले सकते हैं।
भारतीय अंडर 19 टीम को वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ रोहित की जगह बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। वह रोहित की तरह तूफानी बल्लेबाज़ी तो नहीं करते लेकिन एक शानदार बल्लेबाज़ हैं जो टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। हाल ही में आईपीएल में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था, वहीं सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव इंग्लैंड के खिलाफ काम आएगा। इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड की बोर्ड प्रेसिडेंट टीम के खिलाफ शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने 61 गेंदों 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया में धोनी के उत्तराधिकारी कहे जाने ऋषभ पंत की तूफानी पारी से सब परिचित हैं। इस साल आईपीएल में 684 रन बनाने वाले ऋषभ पंत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे। वह एक पॉवर हिटर हैं जो रोहित की जगह ले सकते हैं।
झारखंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले ईशान किशन एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं जो शुरुआत से गेंदबाज़ों पर प्रहार करने में यकीन रखते हैं। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन के यो-यो में फेल होने के बाद उनकी जगह इंडिया ए टीम में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। ईशान किशन ने इसी साल मुंबई इंडियंस की आईपीएल खेला था जहां उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था।
क्रुणाल पांड्या की तुलना रोहित शर्मा से तो नहीं की जा सकती लेकिन वह ऑलराउंडर के विकल्र्प के तौर पर रोहित की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं। क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है, अगर चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका दिया तो वह राष्ट्रीय भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 भी खेल सकते हैं।
भारतीय टीम से पहले भी खेल चुके श्रेयस अय्यर की बल्लेबाज़ी से हरकोई वाकिफ है। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करने वाले अय्यर का प्रदर्शन शानदार था। उनकी और ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी के दम पर टीम ने कई जीत हासिल की थी। इंग्लैंड दौरे पर अय्यर ने बोर्ड प्रेसिडेंट के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाए हैं। इससे पता चलता है कि उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें मौका दे सकते हैं।















