Rohit और Virat का टेस्ट से संन्यास, ODI में जारी रहेगा सफर ... Rajeev Shukla का बड़ा बयान

टेस्ट से संन्यास के बाद ODI में रोहित-विराट का सफर जारी
Rohit virat
टेस्ट से संन्यास के बाद ODI में रोहित-विराट का सफर जारीSource : Social Media
Published on

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका लगा। देश के दो सबसे बड़े क्रिकेट सितारों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। इससे पहले, दोनों दिग्गज एक साल पहले ही टी20 फॉर्मेट से भी रिटायर हो चुके थे। अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे यानी ODI फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। इस फैसले ने फैंस के दिलों को तोड़ दिया, लेकिन साथ ही एक नई चर्चा को भी जन्म दे दिया – क्या रोहित और विराट अब सिर्फ सीमित समय तक ही क्रिकेट में नजर आएंगे? इसी सवाल पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि रिटायरमेंट का फैसला पूरी तरह से रोहित और विराट का निजी फैसला था।

राजीव शुक्ला ने ANI से बातचीत में कहा "मैं एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी हम सभी को महसूस हो रही है। लेकिन यह पूरी तरह से उनका खुद का फैसला था। बोर्ड की नीति शुरू से रही है कि हम किसी भी खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए मजबूर नहीं करते।"जहां एक ओर टेस्ट और टी20 से इन दोनों खिलाड़ियों की विदाई हो चुकी है, वहीं ODI फॉर्मेट में अब भी उनका जलवा बरकरार रहेगा। राजीव शुक्ला ने यह भी इशारा दिया कि विराट और रोहित फिलहाल एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा "यह भारत के लिए अच्छी बात है कि दोनों खिलाड़ी अभी भी ODI से रिटायर नहीं हुए हैं। बोर्ड समेत पूरा देश उन्हें हमेशा महान खिलाड़ी के तौर पर देखेगा।"

टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज पहले अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ होनी थी, लेकिन वो टूर अब 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में भारतीय टीम को अब अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। यह तीन मैचों की सीरीज 19 से 25 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी, और उम्मीद की जा रही है कि इसी सीरीज में विराट और रोहित एक बार फिर मैदान पर उतरते नजर आएंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com