IPL 2019: ऋषभ पंत ने दिल्ली को मैच जिताने के बाद दिया ये चौंकाने वाला बयान

By Desk Team

Published on:

बीते बुधवार को आईपीएल के 12वें सीजन का पहला एलिमिनेटर मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया जिसमें दो विकेट से दिल्ली ने इस मैच को अपने नाम कर लिया। दूसरे क्वालीफायर मैच में अब फाइनल में जगह बनाने के लिए दिल्ली अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भिड़ेगी। हालांकि दिल्ली को यह मैच हैदराबाद ने आसानी से जीतने नहीं दिया है वहीं दिल्ली ने 1 गेंद बचते हुए यह मैच अपने नाम 2 विकेट से किया।

दिल्ली कैपिटल्स ने एक समय पर यह मैच बिल्कुल अपनी तरफ मोड़ दिया था और ऐसा लग रहा था कि दिल्ली यह मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी लेकिन वही पूरे टूर्नामेंट में जो देखने को मिलता आया है वही इस मैच में भी दिखा। दरअसल दिल्ली कैैपिटल्स के खिलाडिय़ों ने हर मैच में कई ऐसे शॉट्स जल्दबाजी में मारे हैं जिसकी वजह से वह आसानी से लक्ष्य को हासिल करने की बजाए मुश्किलों से हासिल किया है।

एक बार फिर से धुआंधार पारी खेली पंत ने

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को यह मैच जीतने के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया था। एक समय पर तो दिल्ली के 151 रन 5 विकेट के नुकसान पर बने थे और ऐसा लग रहा था कि यह मैच उन्होंने जीत लिया है लेकिन उसके बाद दिल्ली के तीन विकेट एकदम से गिर गए जिसके बाद वह जीत की दहलीज पर संघर्ष करते हुए पहुंचे।

 दिल्ली का 6वां विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा था। पंत ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रनों की पारी खेली और मैैच दिल्ली के पाले में कर दिया। वही हमेशा की तरह पंत इस बार भी भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर गलत शॉट लगाकर आउट कर दिया।

पंत बनना चाहते हैं मैच फिनिशर

ऋषभ पंत ने मैच जीतने के बाद कहा कि उन्होंने सकारात्मक सोच बनाकर एक ओवर में ज्यादा रन बनाने का लक्ष्य बनाया जिसके बाद वह मैच को दिल्ली की तरफ पलट दें। इसके साथ ही पंत ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वह अपनी टीम के लिए मैच नहीं खत्म कर पाए।

ऋषभ पंत ने कहा, अगर आप जम चुके हैं तो आपको अपनी टीम के लिए मैच खत्म करना होगा। मैं इस बार काफी करीब पहुंचा लेकिन अगली बार टीम के लिए मैच खत्म करने की पूरी कोशिश करूंगा।

दिल्ली को फाइनल में जाने के लिए पहले चेन्नई को हराना होगा

ऋषभ पंत ने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट में एक ही बड़ा ओवर पूरी गेम को बदल देता है। आज मैंने गेंद को बहुत ज्यादा ही तेजी से मारने की कोशिश नहीं की और मेरा ध्यान टाइमिंग पर ही था। हैदराबाद के खिलाफ तबाड़तोड़ पारी खेलने के लिए पंत को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

10 मई को दिल्ली कैपिटल्स दूसरा क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी और उसे जीतने की कोशिश से उतरेगी। दिल्ली और चेन्नई जो भी मैैच जीतेगा वह 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस के साथ खिताब के लिए खेलेगा।