ICC टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत का जलवा, लगाई 5 पायदान की छलांग

By Ravi Mishra

Published on:

ICC हर हफ्ते बुधवार को अपनी रैंकिंग्स अपडेट करता है। इस बार की रैंकिंग अपडेट भारतीय फैंस के लिए खुशियां लेकर आई है। हाल में अपडेट हुए टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत 5 पायदान की चढ़ाई कर 6वें स्थान पर आ गए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रैंकिंग में भी साफ झलक रहा है। विराट कोहली 8 पायदान खिसकने के बाद टॉप 20 से भी बाहर हो गए है। विराट 22वें पायदान पर है। रोहित शर्मा को रैंकिंग में 2 स्थान का नुकसान हुआ। रोहित शर्मा अब 26वें पायदान पर खिसक गए है। शुभमन गिल को 4 पायदान का फायदा हुआ है। शुभमन अब 16वें स्थान पर आ गए है।

टॉप 10 में ना कोहली, ना रोहित

टॉप 10 रैंकिग वाले खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ी इस समय टॉप 10 में मौजूद है। यशस्वी जायसवाल को एक पायदान का नुकसान हुआ और वो तीसरे से चौथे पायदान पर आ गए है। वही ऋषभ पंत ने 5 पायदान की छलांग लगा टॉप 10 में एंट्री की। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब फॉर्म की झलक रैंकिंग में भी देखने को मिल रही है।

टेस्ट में बेस्ट बनेंगे ऋषभ पंत?

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में लगातार पहले पायदान पर नजर बनाए हुए है। ऋषभ ने भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऋषभ के इस प्रदर्शन और ICC के अपडेटेड रैंकिंग को देख दावा कर रहे है कि ऋषभ आने वाले समय में टेस्ट में बेस्ट बन सकते है।